Corona Virus: देश में 3.69 लाख मरीज हुए स्वस्थ, कुल 2.23 करोड़ मरीज दे चुके अब तक कोरोना को मात
TISMedia@कोटा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश में नए पॉजिटिव में कमी आई है। लेकिन मौत के आंकड़े अब भी चिंताजनक बने हुए है। बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण के 2.76 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है। साथ ही इस बीच 3.69 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार इस बीच कोरोना महामारी से 3 हजार 874 मरीजों ने दम तोड़ा।
READ MORE: बिड़ला की बड़ी पहलः कोरोना ने छीना कमाऊ पूत, स्कूल कोचिंग थामेंगे उनके बच्चों का हाथ…
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट में बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 76 हजार 70 नए पॉजिटिव सामने आए है। जिस के साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके कुल लोगों का आंकड़ा 2 करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 पहुंच चुका है। इस दौरान देश में 3 लाख 69 हजार 77 मरीजों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ भी हुए। जिन्हें मिलाकर अब तक देश में कुल 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार 440 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त भी हो चुके है। इस बीच देश में 3 हजार 874 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। इस के साथ ही देश में अब तक कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2 लाख 87 हजार 122 हो चुकी है।
देश में सक्रिय मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की दर में इजाफा देखने को मिल रहा है। साथ ही आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज 31 लाख 29 हजार 878 हो चुके है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 86.74 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर घटकर 12.14 प्रतिशत हो चुकी है। जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.11 प्रतिशत हो चुकी है।
READ MORE: कोरोना के बाद राजस्थान पर एक ओर महामारी का हमला, छिन जाती है आंखों की रोशनी
कोरोना संक्रमण की जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को देश में 20 लाख 55 हजार 10 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 32 करोड़ 23 लाख 56 हजार 187 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। साथ ही देश में अब तक 18 करोड़ 70 लाख 9 हजार 792 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिस में से 11 लाख 66 हजार 90 लोगों को बुधवार को टीका लगाया गया है।