#Health_Tip: हो रहे है बढ़ते वजन से परेशान तो आज से ही शुरू करें इसका सेवन
TISMedia@Health. कोटा. आज के दौर में मोटापा एक गम्भीर समस्या बन गया है। बदलते लाइफस्टाइल और उल्टे-सीधे खानपान के चलते अधिकांश लोग मोटापे से परेशान है। वजन बढ़ने का प्रमुक कारण होता है कैलोरीज लेने के मुकाबले बॉडी का उतनी कैलोरीज को खर्च नहीं कर पाना। ऐसा होने पर शरीर में एक्सट्रा कैलोरीज फैट के रूप में जमा होने लगती है। इसलिए ही शरीर का वजन बढ़ता है।
मोटापे से कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। कई लोग पतला और फिट रहने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते है। कई तरह की डाइट और एक्सरसाइज का भी सहारा लेते है, लेकिन उसे जारी नहीं रख पाते। चलिए जानते है ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिनके सेवन से आपको वजन कम करने में मदद मिल सकती है।
READ MORE: इस तरह करें तुलसी और काली मिर्च के बने काढ़े का सेवन, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ देगा कई फायदे
इन का करें सेवन
नींबू
नींबू का सेवन मोटापे की समस्या से बचने और वजन कम करने में काफी फायदेमंद होता है। इसका कारण है नींबू में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स जो स्किन को ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाने का काम करते है। यह वजन कम करने में मददगार होता है। इतना ही नहीं इसमें मौजूद तत्व पाचन संबंधी समस्याओं में भी आराम देता है। जो मोटापे के खतरे को कम करता है। इसके साथ ही नींबू मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है और इसमें कैलोरीज की मात्रा बेहद कम होती है।
इलायची
इलायची चर्बी कम करने में कारगर मानी जाती है। आप भी चर्बी कम करना चाहते है तो इलायची एक अच्छा विकल्प है। इतना ही नहीं ज्यादा खाना खा लेने के तुरंत बाद एक इलायची खाने से आप भारीपन और अपच जैसी समस्या से भी बच सकते है। इलायची के सेवन से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। जो वजन कम करने में मदद करता है।
READ MORE: रोज इस तरह करें अंजीर का सेवन, इम्यूनिटी बढ़ने के साथ मिलेंगे इतने फायदे
दालचीनी
वजन कम करने में दालचीनी भी काफी फायदेमंद हो सकती है। इसमें कई तरह की औषधीय गुण पाए जाते है। जो वजन कम करने में मदद के साथ ही मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में भी फायदेमंद है। इसके सेवन से फूड क्रेविंग कंट्रोल होती जो हमें ओवरईटिंग से बचाती है।