24 जून: दिन जब राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा शुरू की गई

TISMedia@कोटा. 24 जून… आज ही के दिन दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई… आज का ही था दिन जब भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई… आज ही के दिन भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी… आज के दिन 1963 में डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की… आज के इतिहास में दर्ज है मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैंड के माउंट ब्लैंक मेें दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत… आज ही के दिन भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी… आज के दिन भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन हुआ… और आज ही का था दिन जब अमेरिका की तरफ से भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता मिली…

भारत के इतिहास में आज का दिन
1206 – दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी।
1564 – भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद।
1961 – भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।
1963 – डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की।
1966 – मुंबई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैंड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।
1974 – भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी। इस टेस्ट में भारत ने न्यूनतम स्कोर बनाया और 285 रन से हार गया।
1980 – भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन।
2005 – अमेरिका की तरफ से भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता मिली।

READ MORE: #BanAnoopMandal जैन समाज में उबाल, अनूपमंडल पर प्रतिबंध लगाने की मांग

विश्व के इतिहास में आज का दिन
1793 – फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया।
1859 – फ़्रांस और सारडीनिया के साथ ऑस्ट्रिया का सोल्फ़ोरीनो युद्ध हुआ।
1918 – कनाडा में मॉन्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत हुई।
1975 – न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोगों की मौत।
2002 – अफ्रीकी देश तंजानिया में ट्रेन दुर्घटना में 281 लोगाें की मौत।
2004 – जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने।
2006 – फ़िलिपीन्स में मौत की सज़ा समाप्त।
2008 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2010 – विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और पांच मिनट तक चला। यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच खेला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!