Festival Special Train Route Schedule fare: मुंबई बनारस के बीच चलेगी ये ट्रेन

TISMedia@Kota त्यौहारी सीजन दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर बढ़ते यात्री यातायात तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 27 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर के बीच मुंबई सेंट्रल बनारस मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित रहेगी तथा दोनों दिशाओं में 4-4 फेरे चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिवाली से लेकर छठ तक चलेंगी 110 Special Trains

जानिए टाइम टेबल:  मुम्बई से बनारस 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल से 27 अक्टूबर, 3 नवंबर, 10 नवंबर और 17 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 12:20 बजे कोटा आकर 12:25 बजे कोटा से प्रस्थान करेगी तथा सवाई माधोपुर से दोपहर 1:45 बजे, भरतपुर से शाम 4:45 बजे प्रस्थान करके शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बनारस पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः गलतफहमी में जी रहे राहुल गांधी, नहीं समझ रहे मोदी की ताकत: प्रशांत किशोर

जानिए टाइम टेबल: बनारस से मुम्बई
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 09184 बनारस से मुंबई सेंट्रल प्रत्येक शुक्रवार 29 अक्टूबर, 5 नवंबर, 12 नवंबर तथा 19 नवंबर को बनारस से शुक्रवार शाम 7:30 बजे प्रस्थान करके भरतपुर से शनिवार दोपहर 12:32 बजे, सवाई माधोपुर से दोपहर 3:02 बजे प्रस्थान करके शनिवार को ही कोटा में शाम 4.20 बजे आएगी तथा 4:25 बजे कोटा से प्रस्थान करके रविवार को प्रातः 7:20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः CORONA: 24 घंटों में 733 ने तोड़ा दम “मौत” ने फिर बढ़ाई चिंता

कहां कहां होगा ठहराव
मार्ग में दोनों दिशाओं में इस स्पेशल ट्रेन का वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर (अनवरगंज), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

यह भी पढ़ेंः यूपी में फिर Encounter: मुख्तार अंसारी के दो शूटर STF ने किए ढ़ेर

जानिए कितने कोच होंगे 
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8 कोच, शयनयान श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी सामान्य के 2 कोच, एसएलआर ब्रेकवान के 2 कोच तथा पैंट्री कार सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!