बे-लगाम कोरोना: लगातार चौथे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज
अब भी नहीं लगी लगाम तो हो जाएगा काम तमाम: लगातार चौथे दिन भी मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार
कोटा. देश में कोरोना महामारी का कोहराम बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में सामने आए लगभग 1.62 लाख नए मामले। इस बीच 97 हजार 168 मरीज महामारी से लड़ कर स्वस्थ हो चुके है, जिन्हे मिलाकर अब तक 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोनामुक्त हो चुके है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान 879 मरीजों की कोरोना महामारी से जान चली गई।
READ MORE: राजस्थान: कोरोना से 24 घंटे में 25 मौतें, कोटा में 683 पॉजिटिव, 10 इलाकों में लगा कर्फ्यू
देश में कुल मामलें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित 1 लाख 61 हजार 736 नए मामलों को मिलाकर अब तक देश में 1 करोड़ 36 लाख 89 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके है। जिस में से बीते दिन स्वस्थ हुए 97 हजार 168 मरीजों को मिलाकर देश में अब तक 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 697 मरीज इस महामारी को हरा कर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस बीच सक्रिय मामले की संख्या 12 लाख 64 हजार 698 हो चुकी है। वहीं इस दौरान 879 मरीजों की मोत मिलाकर देश में कुल कोरोना महामारी से हुई मोत का आंकड़ा 1 लाख 71 हजार 58 हो चुका है।
READ MORE: वैक्सीनेशन: देश में राजस्थान दूसरे नंबर पर, अब तक 1 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका
24 घंटे में 14 लाख से ज्यादा टेस्ट
आईएमसीआर की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए है। पीछले 24 घंटों में 14 लाख 122 टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 25 करोड़ 22 लाख 7 हजार 108 टेस्ट किए जा चुके है। साथ ही आप को बता दें कि देश में मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी हो चुकी है। वहीं रिकवरी दर घटकर 89.51 फीसदी हो चुकी है और एक्टिव मामलों की दर बढ़कर 9.24 फीसदी हो गई है।