कोरोना का हाहाकार: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 3.5 लाख के करीब नए मामले, एक्टिव केस 25.50 लाख के पार
कोटा. देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ रहा है। हर रोज देश में रिकॉर्ड तोड़ नए संक्रमित मामले सामने आ रहे है। बीते दिन में रिकॉर्ड 3.5 लाख नए के करीब संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए है। इस बीच 2.5 हजार से ज्यादा मरीजों ने इस महामारी की वजह से जान गंवा दी।
READ MORE: दिल्ली के हालात बेकाबू, ऑक्सीजन की कमी से जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 लोगों की मौत
अब तक के कुल मामले
शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटो में 3 लाख 46 हजार 786 नए मामले दर्ज किए गए। जिसे मिलाकर अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 पहुंच चुका है। इस बीच 2 हजार 624 मरीजों की मौत हो गई, इस के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख 89 हजार 544 हो चुकी है। इस दौरान रिकॉर्ड 2 लाख 19 हजार 838 मरीज स्वस्थ्य भी हुए है। जिन्हें मिलाकर के देश में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 67 हजार 997 लोग कोरोना महामारी को मात देकर कोरोनामुक्त हो चुके है।
सक्रिय मामले बढ़ रहे रिकवरी दर घट रही
वहीं सक्रिय मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, बीते दिन में आए सक्रिय मरीजों को मिलाकर देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 25 लाख 52 हजार 940 पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी जानकारी के अनुसार सक्रिय मामलों के बढ़ने के मुकाबले महामारी से मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बात की जाए रिकवरी दर की तो राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर कम होकर 83.49 फीसदी हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 15.37 प्रतिशत और मृत्युदर घट कर 1.14 फीसदी हो गई है।
READ MORE: ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए कोरोना मरीज करें यह काम, मिलेगा काफी फायदा
कोरोना की जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कुल 17 लाख 53 हजार 569 नमूनों की जांच की गई है, जिसे मिलाकर अब तक कुल 27 करोड़ 61 लाख 99 हजार 222 नमूनों की देश में कोरोना जांच की जा चुकी है। साथ ही आप को बता दे कि इस दौरान शुक्रवार को 29 लाख 1 हजार 412 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया। जिस के साथ ही अब तक 13 करोड़ 83 लाख 79 हजार 832 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।