Vivo ने लॉन्च की शानदार कैमरा क्वालिटी वाली नई स्मार्टफोन सीरीज, जानिए कितनी है कीमत और क्या है खासियत
कोटा. स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने शानदार कैमरा क्वालिटी से लैस अपनी नए स्मार्टफोन सीरीज एक्स60 को अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित भारत में भी लॉन्च कर दीया है। इसकी शुरूआती किमत 37,990 रुपए तय की है। वीवो की ओर से जारी बयान में बताया गया कि एक्स60 सीरीज चार अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किए गए है। यह सभी 2 अप्रेल से विवो इंडिया ई-स्टोर समेत अमेजॉन.इन, फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों और साथ ही पूरे भारत में ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
READ MORE: अच्छी खबर: कोरोना की मुश्किलों के बाद भी नए आउटलेट्स खोलने की तैयारी में ‘केएफसी’
आपको बता दें कि वीवो एक्स 60प्रो प्लस में 50एमपी, 48एमपी, 32एमपी और 8एमपी का रियर क्वाड कैमरा है, वहीं एक्स 60प्रो में 48एमपी, 13एमपी और 13 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा इन दोनों ही फोन में 32एमपी का है। कंपनी ने बताया कि 256 जीबी मेमोरी के साथ 12जीबी रेम वाले वीवो एक्स60 प्रो प्लस की कीमत 69,990 रूपए, एक्स60 प्रो की कीमत 49,990 रूपए वहीं 12 जीबी रेम और 256 जीबी मेमोरी वाले एक्स60 की कीमत 41,990 रुपए और 8 जीबी रेम और 128 जीबी मेमोरी वाले एक्स60 की कीमत 37,990 रुपए है।