सावधान : पैसे उधार देने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो आप भी बन सकते हैं बंधक
कोटा. उधार के पैसे लौटाने के बहाने घर बुलाकर बंधक बनाने व फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर 2 लाख 26 हजार नकद व 1 लाख 90 हजार के दो चैक बरामद किए। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि दादाबाड़ी विस्तार योजना निवासी मनीष कुमार जैन (45) ने बुधवार को दादाबाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि हनुमान बस्ती निवासी मुकेश राठौर ने फोन कर उधारी चुकाने के बहाने मुझे घर बुलाया। जहां आरोपी राठौर, उसकी पत्नी व एक अन्य युवक ने हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाया और मुझे छोडऩे की एवज में 50 लाख रुपए मांगे। मना करने पर मारपीट कर मेरी जेब में रखे 45,400 रुपए व एक एटीएम कार्ड छीन लिए। फिर आरोपी ने उसके साथी युवक को भेज एटीएम से 10 हजार रुपए निकलवा लिए। इसके बाद आरोपी ने मेरे परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपए का इंतजाम करने को कहा। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
Diwali special : रियासतकाल में पूरी दुनिया कायल थी कोटा दिवाली की, पढि़ए खास खबर
इस पर मेरे छोटे भाई जयंत ने ढाई लाख रुपए होने की बात कही तो आरोपी राठौर ने नकदी और दो खाली चेक लेकर दादाबाड़ी छोटा चौराहे पर बुलाया। जहां से नकदी व खाली चैक लेकर आरोपी घर पहुंचा और 1 लाख 90 हजार के दो सेल्फ चेक भरवाकर मुझे छोड़ दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के निर्देशन में सीआई ताराचंद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने 24 घंटे में ही आरोपी मुकेश राठौर को उसके घर से गिरफ्तार कर 2 लाख 26 हजार नकद व 1 लाख 90 हजार के दो चैक बरामद कर लिए।
Read More: खौफनाक मंजर : जयपुर की सड़क पर दौड़ी मौत फिर बनी आग का गोला
आरोपी ने गिरवी रखे थे जेवरात
थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मुकेश ने लोकडाउन के दौरान मनीष के पास जेवरात गिरवी रखे थे, जो कुछ समय बाद उसने छुड़ा लिए थे लेकिन 15 हजार रुपए बाकी रह गए थे। यही राशि लेने वह आरोपी के घर गया था। जहां उसने अपने भाई कृष्ण मुरारी राठौर, मां व पत्नी के साथ मिलकर फरियादी को बंधक बनाया और मारपीट कर रुपए ले लिए। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।