स्कूल-कॉलेजों में लौटी रौनक, विद्यार्थियों में दोस्तों से मिलने की खुशी
– शिक्षण संस्थाओं में कोरोना गाइड लाइन की पालना
TISMedia@Kota. कोरोनाकाल से वीरान पड़ी शिक्षण संस्थाएं फिर से आबाद हुई। करीब 10 माह से दरवाजों पर लटके ताले खुले। विद्यार्थियों की चहल-पहल से स्कूल-कोचिंग संस्थानों में फिर से रौनक लौट आई। दरअसल राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक सोमवार से स्कूल ,कोचिंग व कॉलेज खुले। माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया गया। इससे पहले स्कूल-कोचिंग संस्थानों के मुख्य दरवाजे पर ही विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
Read More : JEE Main 2021 : आवेदन की Last Date 23 जनवरी तक बढ़ाई, अब तक 8.70 लाख से ज्यादा Students ने किया Apply
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को क्लासरूम में बिठाया गया। पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। कई अभिभावक व्यवस्थाएं जांचने स्कूल पहुंचे तो कई अपने बच्चों को लेकर पहुंचे। हालांकि करोना संक्रमण के बीच स्कूल ,कोचिंग खुलने से अभिभावकों के में अलग ही डर था। जबकि, विद्यार्थियों में लंबे समय बाद स्कूल आने व दोस्तों से मिलने खुशी नजर आई। इस दौरान बच्चों ने सुरक्षा के लिहाज से मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।
Read More : लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार दोनों एसडीएम निलंबित, एसीबी ने अब दौसा एसपी पर कसा शिकंजा
क्षमता से आधे विद्यार्थी बिठाने के आदेश
शिक्षा विभाग की ओर से कक्षाओं में क्षमता से आधे विद्यार्थियों को ही बिठाए जाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, स्कूल आने के लिए विद्यार्थियों को अभिभावकों की लिखित अनुमति भी लाना होगा। स्कूल के लिए विद्यार्थियों के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शुरुआत में कोई घंटी नहीं बजी और न प्रार्थना सभा हुई। विद्यार्थी सेनेटाइज होने के बाद सीधे क्लासरुम में पहुंचे।
जिले में खुले 11 कॉलेज
जिले के 11 सरकारी कॉलेज भी आज से खुले। इनमें तृतीय वर्ष, एमए व एमएससी फाइनल ईयर की कक्षाएं संचालित होंगी। सभी कॉलेज प्राचार्यों को आयुक्तालय की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Read More : राजावत का विवादित बयान : सरकार खुद हटा दे नाइट कर्फ्यू, नहीं तो मैं तोड़ दूंगा कर्फ्यू की सीमा
दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में
कॉलेजों के साथ कोटा की तीनों यूनिवर्सिटी भी खुल गई हैं। कोटा विश्वविद्यालय, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय व वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी में तीन दिन यानी 21 जनवरी से 23 जनवरी तक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है।