Tauktae Cyclone : झालावाड़ में तूफान, झमाझम बारिश संग गिरे ओले, पेड़ टूटे-बिजली के खंभे गिरे

झालावाड़. अरब सागर से उठे ताउते चक्रवात गुजरात में तबाही मचाता हुआ कोटा संभाग की सीमा में प्रवेश कर गया है। मंगलवार शाम ताउते की झालावाड़ जिले में तुफानी एंट्री हुई। 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और झमाझम बारिश हुई। कई जगहों पर बोर के आकार के ओले गिरे।

Read More : Tauktae Cyclone : राजस्थान के 5 जिलों में झमाझम बारिश, 2 जिलों में घर से बाहर न निकलने की हिदायत

पेड़ उखड़े, बिजली के खंभे गिरे
आंधी चलने से जिले के कई इलाकों में पेड़ जड़ समेत उखड़ गए तो कहीं जगह टूटकर सड़क पर गिर गए। इससे यातायात बाधित हो गया। वहीं, बिजली के खंभे गिरने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। रात तक विद्युतकर्मी बिजली बहाल करने में जुटे रहे। जिला कलक्टर ने अलर्ट जारी कर सभी अधिकारियों और बचाव राहत से जुटे अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More : श्रीजी हॉस्पिटल में 2 कोविड मरीजों को लगाए नकली रेमडेसिवीर, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

कहीं ओले तो कहीं जोरदार बारिश
ताउते के कारण दिनभर मौसम में बदलाव रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। शाम होते-होते रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो झमाझम बारिश में तब्दील हो गई। रटलाई में चने और बेर के आकार के ओले गिरे तो वहीं भीमसागर में जोरदार बारिश हुई। पिड़ावा और सुनेल में भी यही हाल रहे। आंधी के चलते क्षेत्र में बिजली गुल रही। झालावाड व झालरापाटन में भी बारिश हुई। पिड़ावा में दोपहर 2.30 बजे आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हुई जो करीब 15 मिनट तक जारी रही। वहीं अंधड़ से अस्पताल के बहार लगी चाय की थड़ी पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। उपखंड कार्यालय के बाहर भी पेड़ों की डालियां टूट गई, जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। पिड़ावा व हिम्मतगड़ गांव में चने के आकर के ओले गिरे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!