#IndiaFightCovid: देश में बीते दिन 46,148 नए पॉजिटिव मिले, 77 दिनों बाद मौत का आंकड़ा एक हजार के नीचे
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव की संख्या कम हो रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। देश में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ तीसरी लहर की आशंका सबको भयभीत कर रही है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 46 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। इस दौरान देश में मौत का आंकड़ा 77 दिन बाद एक हजार के नीचे आया।
देश में कुल कोरोना संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 46 हजार 148 नए पॉजिटिव सामने आए है। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। वहीं इस बीच देश में 58 हजार 578 मरीजों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ भी हुए। इसके साथ ही देश में अब तक 2 करोड़ 93 लाख 9 हजार 607 मरीज कोरोना संक्रमण को हराकर कोरोनामुक्त हो चुके है। कोरोना के कम होते केस के बीच देश में डेल्टा प्लस के मामले लोगों में खौफ पैदा कर रहे है। तीसरी लहर की आशंका सबके लिए परेशानी और बेचैनी बढ़ा रही है।
77 दिनों बाद मौत का आंकड़ा एक हजार के नीचे
देश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलो के साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के आंकड़े में भी गिरावट दर्ज हुई है। देश में रविवार को 77 दिनों बाद एक दिन में सबसे कम 979 मौतें हुई। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 3 लाख 96 हजार 730 मरीज अपनी जान गंवा चुके है।
देश में सक्रिय मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 5 लाख 72 हजार 994 हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों की दर बढ़कर 96.80 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 1.89 फीसदी हो गई है। वहीं मृत्युदर 1.31 प्रतिशत है।
READ MORE: UP में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, AIMIM से BSP के गठबंधन की खबर पर भड़क कर मायावती ने कर डाले ये ट्वीट
कोरोना जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 15 लाख 70 हजार 515 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 40 करोड़ 63 लाख 71 हजार 279 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी में बताया कि देश में बीते दिन 17 लाख 21 हजार 268 वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिसे मिलाकर देश में अब तक 26 करोड़ 69 लाख 33 हजार 878 लोगों को पहली डोज और 5 करोड़ 67 लाख 29 हजार 419 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।