कार पर गिरा मार्बल से भरा कंटेनर, कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत

– कार को ओवर टेक करने के चक्कर में बेकाबू कंटेनर सड़क पर पलटा
– पुलिस ने क्रेन की मदद शवों को निकाला बाहर, मृतकों में एक महिला भी शामिल

पाली. राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर हुए भयानक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कार को ओवर टेक करने की कोशिश कर रहा मार्बल से भरा कंटेनर सड़क पर पलट गया। कंटेनर सीधे कार के ऊपर गिरा। जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर शुक्रवार सुबह पाली जिले के थाना गुड एंदला क्षेत्र में बालराई गांव के पास यह भीषण हादसा हुआ। गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि कार नंबर आरजे19 टीए 9226 पाली से सिरोही की तरफ जा रही थी। तभी गुजरात नंबर जीजे12 बीटी 3880 का कंटेनर ट्रोला तेज रफ्तार में कार के पास से गुजरा। ट्रोला चालक कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन थोड़ी दूरी पर ही सड़क का घुमाव होने के कारण वह ट्रोला कंट्रोल नहीं कर पाया और कार के ऊपर ही जा गिरा।

READ MORE: एक चिंगारी ने चंद पलों में खाक कर दी लाखों की फसल

दबने से हुई महिला सहित चार की मौत
गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि ट्रोला कंटेनर में मार्बल पत्थर भरकर ला रहा था। जिसकी वजह से कंटेनर बहुत ज्यादा भारी था। जिसकी वजह से कंटेनर के गिरते ही कार पूरी तरह से कुचल गई और कार में सवार चारों लोगों की बुरी तरह दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पाली जिले के पुलिस अधीक्षक कालू सिंह रावत सहित पुलिस और प्रशासन से जुड़े तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में क्रेन मंगाकर कंटेनर को उठाया गया, लेकिन कार इतनी बुरी तरह से दबी हुई थी कि उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाल गुंदोज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

READ MORE: जनसुनवाई : कोटावासियों की उम्मीदों पर खरा उतरना ही हमारा कर्तव्य : धारीवाल

मेडिकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार सहित चार की मौत
थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। हादसे में जान गवाने वालों में अजमेर मेडिकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार और जालोर निवासी मनोज शर्मा, जोधपुर निवासी अश्विनी कुमार दवे, उनकी पत्नी रश्मि देवी और जोधपुर के ही रहने वाले बुद्धाराम शामिल हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!