आगे निकलने की होड़ में पत्थरों से भरे ट्रकों ने बाइक चालक को कुचला, सात वाहन भी कर डाले चकनाचूर
TISMedia@कोटा. झालरापाटन के सूरजपोल चुंगी नाका तिराहे के पास कोटा स्टोन लादकर ले जा रहे दो ट्रक चालकों की एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ बाइक चालक की जिंदगी पर भारी पड़ गई। एक दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश में बेकाबू हुए ट्रकों ने बाइक चला रहे युवक को बुरी तरह कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं इन ट्रकों की चपेट में आने से सड़क के किनारे खड़े सात वाहन भी चकनाचूर हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बुधवार दोपहर को करीब 2 बजे कोटा स्टोन की खदान से पत्थर भरकर ला रहे दो ट्रक पुलिस थाना सर्किल से ही एक दूसरे को ओवर टेक करने की होड़ में लगे थे। सूरजपोल चुंगी नाका के पास पहुंचते ही दोनों ट्रक बेकाबू हो गए और सामने से आ रहे बाइक चालक को रौंदते हुए निकल गए। बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सात वाहन भी कर डाले चकनाचूर
बाइक चालक को कुचलने के बाद चालकों ने दोनों ट्रकों को मौके से भगाने की कोशिश की। भागने की हड़बड़ी में चालकों ने सड़क किनारे खड़े सात वाहन भी रौंद डाले। इसके बाद दोनों ट्रक आपस में ही भिड़ गए। ट्रकों की टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी बॉडी तक फट गई और उनमें भरे हुए पत्थर भी सड़क पर बिखर गए। अचानक आई आफत से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग एक दूसरे को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
चालक हुए फरार
सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह शेखावत भी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बाइक चालक के शव को जिला चिकित्सालय पंहुचाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रकों की चपेट में आए सभी दुपहिया वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। हालांकि, घटना के बाद दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए।