VIDEO : कोहराम के बाद मरहम : जयपुर से कोटा दौड़े डॉक्टर, रातोंरात शुरू हुआ ‘NICU’

जयपुर. कोटा के जेकेलोन अस्पताल में 9 नवजात शिशुओं की मौत से राजधानी तक हड़कम्प मचा हुआ है। सरकार विरोधी दल भाजपा के निशाने पर आ गई। राजनीति गमाई तो चिकित्सा मंत्री ने आनन-फानन में एक्सपर्ट चिकित्सा कर्मियों का लवाजमा तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष से लेकर जांच समिति तक को कोटा दौड़ पड़ी। शासन सचिव के दफ्तर के कैमरे जेकेलोन पर टिक गए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ( Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma ) ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज में 12 बैड क्षमता का अतिरिक्त नवजात शिशु आईसीयू वार्ड (नीकू) आज से ही यानी शुक्रवार से शुरू कर दिया है। इसी के साथ अब यहां 54 बैड एनआईसीयू एवं 21 बैड पीआईसीयू विकसित कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 154 बेड का नया अस्पताल भवन बनाया जा रहा है। जिसमें नए आईपीडी का कार्य सितम्बर 2021 में प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: लोकसभा अध्यक्ष ने अफसरों को लिया आड़े हाथ, कहा- संसाधन नहीं तो बताएं, हैं तो मौत क्यों?

14 चिकित्सक व 29 नर्सिंग स्टाफ तैनात
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जेकेलोन अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था बेहतर करने के लिए 14 अतिरिक्त चिकित्सक पदस्थापित किए हैं। साथ ही 2 वरिष्ठ प्रोफेसर को अग्रिम आदेशों तक जयपुर से कोटा भेज दिया है। इसके अलावा सहायक आचार्य के 3 रिक्त पदों पर अस्थाई आधार पर सहायक आचार्य लगाने की स्वीकृति के लिए पत्रावली वित्त विभाग को भिजवाई है। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, अस्पताल में आंतरिक व्यवस्था कर 29 नर्सिंग स्टाफ भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Read More: 8 घंटे में 9 बच्चों की मौत : चिकित्सा मंत्री ने जेकेलोन अस्पताल को दी ‘क्लीन चिट’, गरमाई सियासत

उपकरण चालू स्थिति में

चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने शुक्रवार को वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग कर जेकेलोन अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 542 उपकरण लगे हैं, जिसमें से 425 उपकरण सही स्थिति में है। जबकि, शेष 117 उपकरण खराब हो चुके हैं, जो ठीक नहीं हो सकते। उन्होंने बताया कि जेकेलोन अस्पताल में 86 Infusion Pump, 8 Nebuliser, 13 Ventilator, 60 Warmer, 36 Pulse oximeter सहित अन्य आवश्यक उपकरण क्रियाशील है एवं पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध है।

Read More: VIDEO: 8 घंटे तक नाचती रही मौत और सोते रहे भगवान

मेडिकल कॉलेज में दो शिशु रोग विशेषज्ञ लगाए
चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर कोटा मेडिकल कॉलेज में दो वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ पदस्थापित किए गए हैं। संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा के आदेशानुसार वरिष्ठ आचार्य शिशु औषध डॉ. कपिल गर्ग एवं डॉ. रामनारायण सेहरा को मेडिकल कॉलेज जयपुर से अग्रिम आदेश तक मेडिकल कॉलेज कोटा में पदस्थापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!