खौफनाक मंजर : बेकाबू कार ने पहले ऑटो फिर बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत
कोटा. शहर के आरकेपुरम इलाके में एक बेकाबू कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी फिर आगे चल रहे बाइक सवार को रौंद दिया। करीब 250 फीट तक युवक कार से घसीटता रहा। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, ऑटो चालक गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमबीएस अस्पताल पहुंचा। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मार्चरी में रखवाया। कार चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Read More : शादी का झांसा देकर किशोरी से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने आरोपी को दी 10 साल की सजा
एएसआई सुरेश कुमार गौचर ने बताया कि शुक्रवार देर शाम श्रीपुरा निवासी ऑटो चालक बब्ला खां सवारियां लेकर आरकेपुरम आ रहा था। टोटक्या चौराह व चावला सर्किल के बीच स्थित कॉलोनी में सवारियां उतारने के बाद वह वापस जाने के लिए सर्किल से घूम रहा था। इसी बीच स्पीड से आ रही कार ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे ऑटो चालक ेके दोनों पैर टूट गए और ऑटो सहित गिर पड़ा। इसके बाद बेकाबू कार ने आगे चल रहे बाइक सवार युवक को रौंदता हुआ करीब 250 फीट घसीटता हुआ ले गया। युवक उछलकर डिवाइडर के दूसर तरफ गिर पड़ा। उसके दोनों पैर टूट चुके थे। खून अधिक बह जाने से इटावा निवासी बाइक सवार विष्णु चंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के कार चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल ऑटो चालक का इलाज किया जा रहा है। वहीं, बाइक सवार युवक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Read More : शादी के एक साल बाद ही विवाहिता ने मौत को लगाया गले, पिता से बोली- भूल जाओ मुझे
मृतक रावतभाटा महिला समूह में करता था काम
इटावा पूर्व सरपंच हयात खान ने बताया कि मृतक विष्णु इटावा के सरोवर नगर का रहने वाला था। वह रावतभाटा में रहकर माइक्रो फायनेंस कंपनी नामक महिला समूह में काम करता था। शनिवार-रविवार अवकाश होने की वजह से वह बाइक से अपने घर इटावा आ रहा था। तभी स्पीड से आ रहे कार चालक ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Read More: OLX पर बिक रहा प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय कार्यालय, कीमत उड़ा देगी होश…
मृतक पर थी घर की जिम्मेदारी
पूर्व सरपंच खान ने बताया कि मृतक विष्णुचंद परिवार में इकलौता था। उसके घर में बुजुर्ग पिता, मां व दो बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। मां अक्सर बीमार रहती है। आर्थिक स्थिति कमजोर है। घर-खर्च की जिम्मेदारी उसी पर थी। हादसे में घर का चिराग बुझ गया।