भारत बंद: सड़कों पर उतरे किसान, हक के लिए भरी हुंकार

कोटा. किसान आंदोलन को लेकर 8 दिसंबर यानी मंगलवार को देशभर में भारत बंद रखा गया। कोटा में बंद का व्यापक असर रहा। सुबह से ही किसान संगठन सक्रिय रहे। शहर के अलग-अलग इलाकों में रैली निकाल व्यापारियों से दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया। इस दौरान जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कृषि कानून का विरोध किया।

Read More: भारत बंद : कोटा में बंद रहे बाजार, एशिया की सबसे बड़ी कृषि मंडी में पसरा सन्नाटा

किसानों ने निकाली रैली

किसानों ने मोदी सरकार के तीनों कृषि सुधार कानूनों ( Agricultural Bill ) के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि बंद के समर्थन में सुबह से ही मार्केट लगभग बंद रहे। चाय की थड़ी से लेकर होटल तक बंद रही। हालांकि गलियों में इक्की-दुक्की दुकानें खुली रही।

Read More: कैंची से काटा पत्नी का गला, लाश के पास बैठ खेलता रहा वीडियो गेम

…नहीं तो जारी रहेगा आंदोलन

किसानों ने कहा कि तीनों कृषि बिल वापस लिया जाए, नहीं तो यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में किसानों के साथ मजदूर व व्यापारी साथ जुट रहे। किसान यूनियनों के आग्रह पर घटोत्कछ चौराहे पर किसान एकत्रित हुए और यहां से रैली निकालते हुए महावीर नगर चौराह, केशवपुरा, तलवंडी, दादाबाड़ी, छावनी, रामपुरा होते हुए नयापुरा चौराहे तक ट्रैक्टर रैली निकाली। बंद से अति आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया। कोटा अलावा हाड़ौती के बारां, बूंदी और झालावाड़ सहित कई कस्बों में बंद का व्यापक असर देखा गया। बंद को देखते जिला प्रशासन भी सतर्क रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शहर में भ्रमण करके हालत का जायजा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!