होली पर पिता से मिलने जा रही RAS बेटी की रास्ते में दर्दनाक मौत
पति की हालत नाजुक, जयपुर रैफर

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले में होली पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। त्योहार पर पति के साथ पिता से मिलने जा रही आरएएस बेटी की रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि, पति गंभीर घायल हो गए। हादसा टोंक जिले के ढिकोलिया गांव के पास हुआ।
Read More : मातम में बदली होली की खुशियां : नहर में डूबे दो भाई, एक की मौत
जानकारी के अनुसार जयपुर के आमेर में महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिल्पी मीणा (35) अपने पति संदीप कुमार (37) के साथ कार से सवाई माधोपुर पिता से मिलने जा रही थी। तभी ढीकोलिया गांव के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलट गई। हादसे में शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पति संदीप गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने सिर में गंभीर चोट लगने से संदीप को जयपुर रैफर कर दिया।
Read More : राजस्थान : 12 Engineering Students निकले आतंकी
2011-12 बैच की आरएएस थी शिल्पी
आरएएस ऑफिसर शिल्पी का जन्म टोंक जिले के बिलोता गांव में 25 जून 1984 को हुआ था। वह 2011-12 बैच में समेकित बाल विकास सेवाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी चुनी गई थीं। वे शादी के बाद पति के साथ जयपुर के जगपुरा इलाके में रह रहे थे।