CLAT 2021: लॉ में बनाना चाहते है अपना CAREER तो पढ़िए यह खबर…

TISMedia@Career. कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ टेस्ट यानि CLAT 2021 के लिए नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर तारीखों को घोषित किया। आवेदन कि प्रक्रिया 01 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है। 10+2वीं पास अभ्यर्थी ही केवल आवेदन कर सकते है। 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के एडमिशन के लिए क्लैट एंट्रेंस एग्जाम को आयोजन होता है। क्लैट परीक्षा कि तारीख 13 जून 2021 है।
शेक्षिक योग्यता
क्लैट अंडर ग्रेजुएट एलएलबी के लिए
-12वीं कक्षा में अभ्यर्थी के 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
-एससी/एसटी अभ्यर्थी के 12वीं कक्षा में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
-2021 में 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।
-अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा पास की मार्कशीट देनी होगी नहीं तो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आवेदन कैंसिल कर देगी।
क्लैट पोस्ट ग्रेजुएट एलएलएम के लिए
-एलएलबी / पांच एकीकृत एलएलबी (ऑनर्स) / समतुल्य डिग्री होनी चाहिए।
-अभ्यर्थी के 55 प्रतिशत होने चाहिए।
-एससी / एसटी अभ्यर्थी के 50 प्रतिशत होने चाहिए।
-फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।
-अभ्यर्थी को ग्रेजुएशन पास की मार्कशीट देनी होगी नहीं तो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आवेदन कैंसिल कर देगी।
READ MORE : REET 2021 Date Extended: बी.एड कर चुके छात्रों क लिए 32000 पद कर रहे इंतजार…
आयु सीमा
क्लैट परीक्षा देने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। किसी भी उम्र के अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते है। 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल के आयु सीमा लागू करने के प्रयास को खारीज कर दिया था।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के अंको के आधार पर अभ्यर्थीयों को प्राप्त होगी ऑल इंडिया रैंक (AIR)। जिस की काउंसलिंग के अनुसार अभ्यर्थी को मिलेगा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन।
एग्जाम पैटर्न
क्लैट अंडर ग्रेजुएट एलएलबी के लिए
परीक्षा का मोड : परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।
भाषा के माध्यम : अंग्रेजी
प्रश्नों के प्रकार : परीक्षा में बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय अवधि : परीक्षा 2 घंटे की होगी।
प्रश्न : परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
मार्किंग पैटर्न : प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
कुल क्षय : 1. मात्रात्मक तकनीक 2. अंग्रेज़ी 3. सामयिकी 4. निगमनात्मक तर्क 5. तार्किक विचार
READ MORE : राजस्थान में 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 16 फरवरी से करें आवेदन
क्लैट पोस्ट ग्रेजुएट एलएलएम के लिए
परीक्षा का मोड : परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।
भाषा के माध्यम : अंग्रेजी
प्रश्नों के प्रकार : परीक्षा में बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय अवधि : परीक्षा 2 घंटे की होगी।
प्रश्न : परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
मार्किंग पैटर्न : प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
कुल क्षय : 1. कोंस्टिटूशनल लॉ और 2. अन्य कानून विषय जैसे अनुबंध, टोट, आपराधिक कानून, अंतर्राष्ट्रीय कानून, आईपीआर, और न्यायशास्त्र
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / एनआरआई / पीआईओ / ओसीआई अभ्यर्थीयों के लिए – 4000/- रु
एससी / एसटी / बीपीएल अभ्यर्थीयों के लिए – 3500/- रु
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा।
READ MORE : बच्चों के तनाव को दूर करने के लिए अच्छी किताबों सृजन जरुरी : ममता भूपेश
ऐसे कर सकते है आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 01 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन अधिकृत वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2021/ पर जाकर करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है। मई में एडमिट कार्ड जारी होगा और एग्जाम 13 जून 2021 को होगा।