कोरोना का महाविस्फोट : राजस्थान में 12 की मौत, कोटा में मिले 439 नए पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण दर की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में 3970 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा हालात राजधानी जयपुर के खराब हैं। यहां एक ही दिन में सर्वाधिक 767 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि, कोटा में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। यहां 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 439 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, 1 मरीज की मौत हो गई है।
Read More : मरने नहीं देंगे तुम्हें : चंबल में कूद रहे लोग, पुलिस दांव पर लगा रही अपनी जान
इन जिलों में हालात बेकाबू
शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 9 जिलों में कोरोना बेकाबू हो गया है। जयपुर के बाद सबसे ज्यादा जोधपुर में 498 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, उदयपुर में 360, कोटा में 439, डूंगरपुर में 340, चितौडगढ़़ में 117, अलवर में 135, अजमेर में 116, भीलवाड़ा में 245, राजसमंद में 116 लोग संक्रमित मिलने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।
Read More : क्या आप जानते हैं! दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद किसने बनवाई थी…
इन जिलों में 100 से कम केस
सवाईमाधोपुर में 53, झालावाड़ में 21, बूंदी में 38 व बारां में 72 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में कोरोना से 12 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 2898 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 24 हजार 85 हो गई है।
Read More : चाकूबाजी : घर के बाहर बैठे युवक को बदमाशों ने चाकुओं से गोदा
भीमगंजमंडी और कुन्हाड़ी थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
कोटा शहर में बेलगाम हो रहे कोरोना की लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने आदेश जारी कर भीमगंजमंडी एवं कुन्हाड़ी थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी घोषित कर धारा 144 कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी कर दी है।भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में बाल मंदिर स्कूल के पास भीमगंजमंडी एवं कुन्हाड़ी में नारी निकेतन नांता में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को केन्द्र बिंदू मानते हुए उसके चारों ओर 14 दिन तक 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है। इससे पहले गुमानपुरा थाना क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है।