आतंकी हमले की मॉक ड्रिल ने कोटा में मचाया आतंक, सनसनीखेज खबर के चक्कर में सिहरा कोटा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा जांच के लिए पुलिस-प्रशासन ने रेजोनेंस कोचिंग में की थी मॉक ड्रिल
TISMedia@Kota कोचिंग संस्थान खोलने की घोषणा के बाद तैयारियों में जुटा कोटा शनिवार की दोपहर को अचानक थर्रा उठा। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया संस्थानों तक सिर्फ और सिर्फ एक ही ब्रेकिंग दिखा रहे थे। वह ये कि कोटा के बंद पडे कोचिंग संस्थान रेजोनेंस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने चार आतंकी मार गिराए। जिसमें एक महिला भी शामिल थी, लेकिन जैसे ही लोगों को मॉक ड्रिल की हकीकत पता चली हर कोई सनसनीखेज खबरों के खेल को कोसता नजर आया।
दरअसल हुआ ये कि दोपहर करीब दो बजे कोटा पुलिस और प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्थाएं जांचने के लिए झालावाड़ रोड स्थित रेजोनेंस कोचिंग की इमारत में मॉक ड्रिल रखा था। सुरक्षा एजेंसियों ने जैसे ही आतंकी हमले से बचने और जवाबी कार्यवाही के लिए जैसे ही मॉक ड्रिल शुरू किया, ठीक वैसे ही व्हाट्सएप पर कोटा में आतंकी हमले के मैसेज तैरने लगे। सामंजस्य की कमी के चलते रेजोनेंस के बाहर मीडिया कर्मियों का तांता लग गया। दिक्कत तब हुई जब घर बैठे-बैठे ही तमाम लोग रेजोनेंस पर आतंकी हमले की खबरें ब्रेक करने लगे।
थर्रा उठा कोटा
सोशल मीडिया पर जैसे ही अफवाहों ने सिर उठाना शुरू किया दो साल से कोचिंग संस्थान खोलने की जद्दोजहद से जूझ रहा कोटा थर्रा उठा। सोशल मीडिया पर बिना किसी पुष्टी के परोसी गई खबरों की हैडलाइन इतनी सनसनीखेज थी किं हर कोई भौंचक्का रह गया। सबसे तेजी से जो सूचना कॉपी पेस्ट की गई वह यह थी कि “कोटा के कोचिंग संस्थान रेजोनेंस पर आतंकवादी हमला चार आतंकी ढेर जिसमें एक महिला शामिल…. पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन अधिकारी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। 100 मीटर तक का मार्ग को अवरुद्ध किया गया। आने जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी का अभियान छेड़ा। रेजोनेंस बिल्डिंग को चारों ओर से कमांडोज ने घेरा बम निरोधक दस्ता मौके पर। कमांडो हथियारों से लैस होकर रेजोनेंस में अंदर प्रवेश किया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अनुराग भार्गव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन मौके पर। कई थानों के थाना अधिकारी और पुलिस का जाप्ता वज्र वाहनों के साथ पहुंचा मौके पर। इसके कुछ देर बाद खबर आई कि पुलिस के जवाबी हमले में आतंकी ढ़ेर। कोचिंग के ऊपर उड़ रहा ड्रोन भी मार गिराया।
Read More: आजाद मुल्क और बंटवारे की टीस: जिंदगी फिर से चल जरूर पड़ी है, लेकिन जख्म आज भी हरे हैं…
मॉक ड्रिल की सनसनी
मॉकड्रिल को सनसनीखेज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने से न सिर्फ कोटा बल्कि कोटा में रह रहे कई राज्यों के बच्चों के अभिभावकों तक में दहशत फैल गई है। बच्चों से लेकर मीडिया संस्थानों, पुलिस और प्रशासनिक दफ्तरों तक में अभिभावकों के फोन घनघनाने लगे। उन्हें जब मॉक ड्रिल की हकीकत पता चली तब जाकर राहत की सांस ली। आतंकी हमले की मॉक ड्रिल के लिए जिस तरह कोचिंग संस्थान का चुनाव किया गया और उसके बाद फैलाई गई अफवाहों से कोटा के बाशिंदों में खासा रोष है। कोचिंग के काम से जुड़े लोगों ने उसे कोटा को बदनाम करने की बड़ी साजिश का हिस्सा तक बता दिया। लोगों का कहना है कि अभी कोटा के कोचिंग संस्थान दो साल की बंदी के बाद खुलने ही वाले थे उससे पहले इस तरह की कवायद ने उसे बड़ा धक्का पहुंचाने की कोशिश की है। सबसे ज्यादा मुश्किल तमाम नामचीन मीडिया संस्थानों के सोशल मीडिया हैंडल से इस अफवाह की सनसनीखेज खबर चलाने से हुई। जिसके चलते कुछ ही घंटों में कोटा में आतंकी हमले की अफवाह कई राज्यों में फैल गई।