कोटा मॉडल : कोरोना का टीका लगवाने के लिए अब घर-घर जाएंगे अफसर

कलक्टर बोले- टीकाकरण में सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं की अहम भूमिका

कोटा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन कारगर है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह टीका लगवाना चाहिए। जिला प्रशासन अब घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा। सोमवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने इसकी कार्ययोजना तैयार की। जिसे ‘कोविड वैक्सीन का कोटा मॉडल’ नाम दिया गया है।

ऐसा होगा कोटा मॉडल
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि वैक्सीन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना में प्रत्येक वार्डवार 5 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जो मतदाता सूची के आधार पर 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को चिन्हित करेगी। फिर घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगी। टीम में स्थानीय पार्षद, जिला प्रशासन व नगर निगम के प्रतिनिधि, बीएलओ, आशा-आगंनबाड़ी कार्यकर्ताएं शामिल होंगे।

Read More : राजस्थान में कोरोना बेकाबू : कोटा में रिकॉर्ड तोड़ 280 पॉजिटिव मिले

वार्डवाइज लगेंगे टीकाकरण शिविर
उन्होंने बताया कि वार्डवार मतदान केन्द्रों अथवा वार्ड के सामुदायिक भवनों में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने 25 टीमों का गठन किया हैं। शहर में सभी चिकित्सा संस्थानों पर पहले की तरह टीकाकरण सेशन लगातार जारी रहेंगे। इसके अलावा धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक, अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा, प्रशासन नरेन्द्र जैन, सिलिंग एसएन आमेठा, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, यूआईटी सचिव राजेश जोशी, एएसपी ग्रामीण पारस जैन, नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी, उप निदेशक स्थानीय निकाय दिप्ती मीणा, सीईओ जिला परिषद प्रतिभा देवठिया, आरसीएचओ डॉ देवेन्द्र झालानी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ राजेश गुप्ता, डीएसओं गोर्वधन मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More : कोरोना कहर : कोटा के 7 इलाकों में कर्फ्यू, पुलिस ने सीमाएं की सील

धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाएं बनेंगी भागीदार
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धर्मगुरुओं, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विशेष शिविर आयोजित करने में सहयोग देने का निर्णय लिया। धर्मगुरुओं ने टीकाकरण के लिए नागरिकों को प्रेरित कर धर्मस्थलों पर भी गाइडलाइन की पालना अनिवार्य रूप से कराने की बात कही।

टीकाकरण के लिए करेंगे प्रेरित

सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने अपने -अपने संस्थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर टीकाकरण के लिए पात्र 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को आमंत्रित करने का विश्वास दिलाया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार को गुरूद्वारों व चर्च में, मंगलवार को गोदावरी धाम व रंगबाडी बालाजी, बुधवार को खडे गणेश जी तथा शुक्रवार को मस्जिदों में आने वाले नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर अलग-अलग दिन विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Read More : सख्ती से रुकेगी कोरोना की रफ्तार, लापरवाहों के खिलाफ करें कार्रवाई

कोरोना के खिलाफ हम एकजुट

शहरकाजी अनवार अहमद ने कहा कि सभी संगठन एक साथ कोरोना के खिलाफ जंग में प्रशासन के साथ हैं। सिख धर्मगुरु ज्ञानी गुरनाम सिंह ने सभी गुरूद्वारों में लोगों को जागरूक करने की बात कही। गोदावरी धाम के शैलेन्द्र भार्गव ने कहा कि मंदिरों में आने वाले नागरिकों को टीकाकरण एवं कोरोना गाइडलाइन के लिए प्रेरित किया जाएगा। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, यश मालवीय, रोटरी क्लब के लक्ष्मण सिंह, पेट्रोल पम्प ऐसोसिएशन के तरूमीत सिंह बेदी ने भी अभियान में भागीदारी निभाने की बात कही।

इन्होंने भी रखे विचार

सिंधि समाज के पुरूषोतम छाबडिया, मीणा समाज के हेमराज मीणा, असंारी समाज के लियाकत अंसारी, ब्रह्मण समाज के अनिल तिवारी, श्रृंगी समाज के भूपेन्द्र श्रृंगी, कायस्थ समाज के कुलदीप माथुर, ओसवाल समाज के नरेन्द्र कुमार लोढ़ा, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमलचंद जैन ने महावीर जयंति पर विशेष शिविर आयोजित करने की जानकारी दी। माहेश्वरी समाज घनश्याम मूंदड़ा, बोहरा समाज के शब्बीर नाजमी, सिख एकता मंच के गुरपाल सिंह राणा, कोली समाज के केएल महावर, ब्रहमफोर्स के रूद्रेष भारद्वाज ने भी विचार रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!