संकट में बाबा : आसाराम की तबीयत नासाज, 2 यूनिट खून चढ़ाया
जोधपुर. एम्स में भर्ती आसाराम की तबीयत नाजुक बनी हुई है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही है। आसाराम के पेट में अल्सर की शिकायत होने पर सोमवार को एंडोस्कोपी के लिए एम्स से मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। हीमोग्लोबिन की कमी होने से उन्हें रविवार को 2 यूनिट खून भी चढ़ाया गया। हालांकि डॉक्टर आसाराम की सेहत पर नजर रखे हुए हैं। एंडोस्कोपी के बाद उन्हें वापस एम्स ले जाया गया।
Read More : बजरी से भरा ट्रेलर खाई में गिरा और ट्रक हवा में झूला, 5 घंटे अटकी रही ड्राइवर-कंडेक्टर की सांसें
नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम का दूसरे बंदियों के साथ कोरोना सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आसाराम का ऑक्सीजन लेवल गिरना शुरू हो गया। बाद में उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके दो दिन उन्हें एम्स रैफर कर दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम्स में भर्ती आसाराम के पेट में रविवार रात दर्द हुआ। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की जांच की तो हीमोग्लोबिन की कमी होना सामने आया। इस पर उन्हें दो यूनिट खून चढ़ाया गया। इसके अलावा पेट में अल्सर की जांच करने के लिए सोमवार को एंडोस्कोपी कराने का फैसला लिया। इस पर आसाराम को कड़ी सुरक्षा में एमडीएम अस्पताल लाया गया। फिलहाल वहां उनकी जांच चल रही है।
Read More : Benefits Of Tomato Juice: कैंसर और डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है ये जूस
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर होगा जमानत का फैसला
कोरोना संक्रमित होने के बाद आसाराम ने अपनी बीमारियों का इलाज आयुर्वेद पद्धति से कराने के लिए 2 माह की अंतरिम जमानत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश कर रखी है। हाईकोर्ट ने 21 मई को अगली सुनवाई तिथि के दिन एम्स से आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर उसकी जमानत याचिका पर फैसला किया जाएगा।