राजस्थान में कोरोना हुआ बेकाबू, कोटा के 2 इलाकों में लगा कर्फ्यू

जयपुर. राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो गया है। दूसरी लहर पिछले साल से भी ज्यादा घातक साबित हो रही है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार लोगों की लापरवाही का नतीजा है। जबकि, सरकार पिछले दिनों की अपेक्षा इस साल कई गुना इंतजाम किए हुए हैं। इसके बावजूद लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे। नतीजन, हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और कोटा के दो इलाकों में कर्फ्यू लग गया है।
Read More : अब यहां सिर्फ बिजली के इंजन से दौड़ेगी रेल, देखिए, देश का अनूठा रिकॉर्ड
राजस्थान में बीते 24 घंटे में आए 1350 पॉजिटिव केस
गुरुवार को प्रदेश में 1350 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा इस साल का सबड़े बड़ा है। राजधानी जयपुर तो संक्रमण की चपेट में आ चूका है। पिछले 24 घंटे में जयपुर में 242 कोरोना पॉजिटिव नए केस आए हैं। जबकि, बुधवार को यह आंकड़ा 198 था। वहीं, कोटा में 139, उदयपुर में 123 लोग कोरोना की चपेट में आए। जबकि, 4 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केसों की बात करें तो यह संख्या बढ़कर 9563 हो गई है। राजस्थान में अब तक कोरोना के कुल 334499 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2822 मौतें हो गई है।
Read More : शराब के खिलाफ सड़कों पर उतरी नारी शक्ति, बोलीं-नहीं खुलने देंगे ठेके
जानिए, किस जिले में कितने पॉजिटिव
गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 242 पॉजिटिव केस, कोटा में 139, उदयपुर में 123, जोधपुर में 114 और डूंगरपुर में 100 केस सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में 90, अलवर में 46, बांसवाड़ा में 10, बारां में 20, बाड़मेर में 9, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 51, बीकानेर में 33, बूंदी में 8, चित्तौडगढ़़ में 91, चुरू में 3 और दौसा में शून्य, धौलपुर में 3, श्रीगंगानगर में 15, हनुमानगढ़ में 28, जैसलमेर में शून्य, जालौर में 3, झालावाड़ में 25, झुंझुनूं में 1, करौली में 5, नागौर में 19, पाली में 9, प्रतापगढ़ में 6, राजसमंद में 85, सवाईमाधोपुर में 3, सीकर में 30, सिरोही में 31, टोंक में 4 केस सामने आए।
कोटा में दो जगह कर्फ्यू
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने शहर के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर जीरो मोबलिटी घोषित की है। इसमें थाना आरकेपुरम में मकान नंबर 180-ए श्रीनाथपुरम व थाना रेलवे कॉलोनी में मकान नंबर 1-ए रणजीत कॉलोनी, गुरुद्वारा स्थित सोगरिया में धारा 144 के तहत कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है। दोनों थाना क्षेत्र में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र बिंदु मानते हुए उसके चारों तरफ अलगे 14 दिन तक 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी घोषित की गई है।