जानलेवा पार्टीः दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक 20 फीट गहरी खदान में डूबा, डूबने से हुई मौत

दोस्त निकले दगाबाज, बचाने के बजाय युवक को डूबता छोड़कर भागे, दूसरे दिन परिजनों को दी सूचना

  • शनिवार को सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और नगर निगम के गोताखोरों की टीम ने की तलाश
  • सवा घंटे की कोशिशों के बाद पानी से लबालब भरी खदान से निकाला युवक का शव 

TISMedia@Kota पानी से लबालब भरी खदान पर पार्टी करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। सुभाष नगर में रहने वाला 19 साल का मनोज शुक्रवार को 3 दोस्तों के साथ पार्टी करने अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के क्रेशर बस्ती इलाके में पानी भरी खदान पर गया था। पार्टी के दौरान पैर फिसलने से मनोज खदान में गिरकर डूब गया। दोस्त भी ऐसे दगाबाज निकले कि उसे बचाने के बजाय मौके से भाग गए। इतना ही नहीं उन्होंने घटना की सूचना तक किसी को नहीं दी। शनिवार को गोताखोरों ने युवक का शव खदान से निकाला।

Read More: 5 महीने से छात्रा के साथ रेप कर रहा था डांस टीचर, पेट में दर्द हुआ तो पता चला प्रेग्नेंट है किशोरी

घर से निकला मनोज जब शुक्रवार रात को वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने तलाशना शुरू किया। जब उन्होंने मनोज के साथ पार्टी करने गए दोस्तों से पूछताछ की तब जाकर पता चला कि वो क्रेशर बस्ती स्थित खदान में डूब गया। सूचना मिलने पर अनन्तपुरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां खदान के पास उसकी गाड़ी व कपड़े मिले। पुलिस ने सिविल डिफेंस, SDRF व निगम के गोताखोरों को बुलाकर उसकी मनोज की तलाश कराई। तब कहीं सवा घंटे तक चले अभियान के बाद 20 फीट गहरी खदान से मनोज का शव बरामद किया। रेस्क्यू टीम ने शव को खदान से बाहर निकालकर पुलिस को सौप दिया। परिजनों द्वारा शिनाख्तगी के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को एमबीएस की मोर्चरी में भिजवाया गया।

Read More: Kota Greenfield Airport: सिंधिया ने गहलोत से कहा- आवंटन हो गया तो फिर जमीन क्यों नहीं दे रहे

तैरना नहीं जानता था मनोज 
अनन्तपुरा थाना सीआई पुष्पेंद्र झांझड़िया ने बताया कि युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। पैर फिसलने से खदान में डूब गया। मृतक मनोज, बिजली फिंटिंग का काम करता था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम 4 बजे से मनोज का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। परिजन उसे तलाशते रहे। लेकिन उसका पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि पार्टी करने के दौरान मनोज का पैर फिसल गया और वो खदान में डूब गया। उसे तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की,लेकिन कामयाब नहीं हुए। दोस्त मौके से लौट आए। आज सुबह दोस्तों ने परिजनों को सारी घटना बताई। जिसके बाद मजोज का रेस्क्यू शुरू किया गया। मनोज के साथ गए उसके दोस्त आपस में रिश्तेदार भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!