टूटी सड़काें पर दौड़ी सियासत, कोटा थर्मल की राख तक पहुंची जुबानी जंग
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने जारी किए वीडियो
TISMedia@Kota काेटा में टूटी सड़काें काे लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शनाें के बीच मंगलवार काे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वीडियाे जारी किया। इसमें विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा। उन्हें थर्मल की राख चुराने वाला तक बताया। इस वीडियाे पर काेटा उत्तर से भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने पलटवार किया। कहा कि ‘भड़जी भट्टा खाए, दूसराें काे परहेज सिखावे…?’ झूठे वादे करने में धारीवाल नंबर वन हैं। गुंजल ने भी धारीवाल से थर्मल की राख का हिसाब मांगा।
टूटी सड़कों से शुरू हुई सियासी जंग महज दो वीडियो में कोटा थर्मल की राख यानि फ्लाई एश तक जा पहुंची। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने एक दूसरे को “थर्मल की राख का चोर” बता डाला।
यह भी पढ़ेंः अव्यवस्थाओं से जूझता वर्धमान महावीर खुला विवि, छात्रों ने किया प्रदर्शन
थर्मल की राख चुराने वाले जनता को भ्रमित नहीं करें
कोटा की सियासत में वीडियो वॉर की शुरुआत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने की। फिलहाल उनकी तबियत खराब है और वह जयपुर स्थित आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे में उन्होंने खुद कोटा आने की बजाय जयपुर से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस वीडियो में धारीवाल ने कहा कि “थर्मल की राख चुराने वालाे, जरा साेचाे कि राजस्थान में जहां सबसे ज्यादा लगभग 1200 एमएम बारिश गिरी हाे, वहां सड़कें टूटेंगी या नहीं। काैन सा ऐसा शहर है, जहां इतनी बारिश गिरी हाे और सड़कें नहीं टूटी हाें। एकाध का नाम ताे बता दाे। मैं आमजन के ध्यान में लाना चाहता हूं कि टूटी सड़काें की मरम्मत और पेचवर्क का काम शुरू हाे चुका है जाे 30 सितंबर तक करा लेंगे।
यह भी पढ़ेंः Navratri 2022: इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
वायदा पूरा करेंगे
धारीवाल ने इस वीडियो में बताया कि नई सड़काें के लिए करीब 495 कराेड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। पेचवर्क के बाद इनका काम शुरू हाेगा। जाे दीवाली तक पूरा हाे जाएगा। मेरी कमियां ढूंढने वालाे, मेरा कहना है कि वास्तविक आंकड़े सामने लाएं, जनता काे भ्रमित करना बंद करें। जनता मेरे वादे काे यह मानकर चलती है कि धारीवाल का किया वादा पूरा हाेता है।
यह भी पढ़ेंः VMOU पर “भुतहा शिक्षकों” का साया
भट्टजी तो भट्टा खाए और दूसराे काे परहेज सिखावे
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का वीडियो आने के कुछ देर बाद पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने जवाबी वीडियो जारी किया। इस वीडियो में गुंजल ने धारीवाल पर जमकर हमला किया है। इस वीडियो में गुंजल कह रहे हैं कि ‘धारीवाल जी, जाेरदार वीडियाे आज आपने डाला है। आपने कहा कि धारीवाल जाे वादे करता है, वह पूरे करता है। मैं समझता हूं कि इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हाे सकती। आपने चुनाव में झूठ बाेला, उसके बाद भी झूठ बाेल रहे हैं। आपने कहा था कि मुझे जिताओ, 10 दिन में केईडीएल भगा दूंगा, 6 माह में नांता का ट्रेचिंग ग्राउंड हटा दूंगा, ये वादे पूरे हुए क्या?
यह भी पढ़ेंः Kota: काग्रेंसी पार्षद और पुलिस से परेशान नयापुरा थाने में आत्मदाह करने वाले युवक की मौत
थर्मल की राख किसने खाई
गुंजल ने इस वीडियो में विकास कार्यों के नाम पर यूडीएच मंत्री के कमीशन खोरी करने आरोप लगाए हैं। गुंजल ने कहा कि बड़े-बड़े चाैराहे, बड़े-बड़े पुल में स्मार्ट सिटी का पैसा और आईएल फैक्ट्री बेचकर मैं खपा दूंगा यह वायदा थाेड़ी था आपका…? केवल और केवल कमीशनखाेरी…? आप कह रहे हैं कि राख के लुटेराें चाेराें… किसने मुंशी बनाकर 2008 से 2013 तक थर्मल की राख खाई? काैन आज फर्जी ठेका दिलाकर लूट रहा है राख? भट्टजी भट्टा खाए, दूसराें काे परहेज सिखावे…? आपको अपने बेटे को राजनीति में लांच करना है उसके लिए पैसे चाहिए, बस विकास के नाम पर कमीशनखोरी कर उसी के इंतजाम में लगे हैं।