ACB ने 2 RAS अफसरों के घर मारा छापा, 80 लाख का कैश बरामद, कार्रवाई जारी

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को दो आरएएस अफसरों के घर रेड डाली। कार्रवाई से जयपुर में हड़कम्प मच गया। दोनों घरों से एसीबी को 80 लाख रुपए नकद मिले। नोटों की गड्डियां देख एसीबी टीम भी चौंक गई। जब इस राशि के बारे में पूछा तो दोनों ही आरएस जवाब नहीं दे सके। एसीबी ने मामले में दलाल को भी पकड़ा है। वहीं, एसीबी की दूसरी टीम ने अजमेर स्थित रेवेन्यू बोर्ड में अफसरों के ऑफिस भी सील कर दिए। दलाल के घर पर भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Read More : COVID-19: कोरोना वायरस पर नहीं हो रहा वैक्सीन का असर, बड़ी मुसीबत में फंसी पूरी दुनिया

एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा के घरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। दोनों के जयपुर स्थित वैशाली नगर व बापू नगर स्थित आवास पर रेड में करीब 80 लाख रुपए कैश मिला है। मामले में एक दलाल शशिकांत और दोनों आरएस बीएल मेहरड़ा व सुनील शर्मा को भी हिरासत में लिया है।

Read More : कोरोना का कोहराम : राजस्थान में 18 मौतें, कोटा में 599 मिले पॉजिटिव

सोनी ने बताया कि मामले में कुछ और अधिकारियों के भी शामिल होने की आशंका है। अजमेर एसीबी के एसपी समीर सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारी अजमेर स्थित रेवेन्यू बोर्ड में रेवेन्यू से जुड़े मामलों में फैसले देने या बदलने की एवज में घूस लेते हैं। दोनों अधिकारियों की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। इसके बाद से ही दोनों एसीबी के रडार पर थे। अजमेर स्थित दोनों के दफ्तरों को सील कर दिया है। दलाल के घर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। सुनील शर्मा 1994 बैच के, जबकि मेहरड़ा 1996 बैच के अधिकारी हैं। फिलहाल एसीबी दोनों अधिकारियों से पूछताछ में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!