आयकर छापे: गृह राज्यमंत्री के रिश्तेदार ने सरेंडर किए 18 करोड़, 110 करोड़ की अघोषित आय पकड़ी
- आयकर छापे में 2.90 करोड़ की नकदी और 1.25 करोड़ के गहने भी हुए जब्त
- जयपुर में 30 और पाली में एक साथ 40 ठिकानों पर हुई छापेमारी
TISMedia@Jaipur राजस्थान की गहलोत सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के रिश्तेदारों और उनसे जुड़े ठिकानों पर हाल ही में आयकर विभाग ने छापा मारा था। कार्रवाई के बाद कंपनी के हिस्सेदारों ने 18 करोड़ की अघोषित आय सरेंडर की है। हालांकि, आयकर विभाग अघोषित आय 175 करोड़ मान चल रहा है और इसी दिशा में अपनी जांच कर रहा है।
कोरोना काल में मिड-डे मील सप्लाई में गड़बड़ी और अनियमितताओं को लेकर आयकर विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में एक साथ छापे मारे थे। जयपुर में 30 और पाली में एक साथ 40 ठिकानों पर विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी। इस दौरान 2.90 करोड़ की नकदी और 1.25 करोड़ के गहने जब्त किए गए थे।
यह भी पढ़ेंः विजिलेंस का छापा: खाली पड़े थे दफ्तर, 154 अफसर और 296 कर्मचारी मिले गैर हाजिर
110 करोड़ की अघोषित आय पकड़ी
आयकर विभाग के अफसरों ने अब तक 110 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी है। बता दें कि करीब पांच दिन पहले पड़े छापे में आयकर विभाग के अफसरों ने 2.90 करोड़ की नकदी और 1.25 करोड़ के गहने जब्त किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने छापामार कार्रवाई राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर नहीं की गई है।
यह भी पढ़ेंः OMG! बादाम और पिस्ता भी नकली, ड्राई फ्रूट मार्केट में सीआईडी का छापा, 150 किलो माल जब्त
100 से ज्यादा ठिकानों पर हुई छापेमारी
जानकारी के अनुसार कोरोना काल में मिड-डे मील सप्लाई में गड़बड़ी और अनियमितताओं को लेकर आयकर विभाग ने बुधवार प्रदेश के कई जिलों में एक साथ छापे मारे थे। यह छापे जयपुर, कोटपूतली, बहरोड़, भीलवाड़ा और पाली में मारे गए थे। जयपुर में एक साथ 30 और पाली में एक साथ 40 ठिकानों पर विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी। बुधवार से शुरू हुई छापामार कार्रवाई बीते रविवार तक चली। इसके बाद से कागजी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस टूटने से नहीं बचा पा रहे भारत जोड़ने निकले राहुल गांधी
मंत्री ने दी सफाई
बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के रिश्तेदार की कोटपूतली में पोषाहार और मिड डे मील की फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री में गड़बड़ी को लेकर यह कार्रवाई की गई थी। अब तक की जांच में आयकर विभाग 175 करोड़ रुपये तक की अघोषित इनकम मान रहा है। साथ ही दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। कार्रवाई को लेकर मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि मिड डे मिल का काम उनकी कंपनी नहीं कर रही है।