UP Election Phase 2 Live Update: बवाल के बीच दोपहर 01 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग

TISMedia@Bareilly सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग जारी है। बिजनौर के नूरपुर इलाके में दो गुटों में मारपीट हो गई। वहीं समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। सहारनपुर में साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है। यूपी में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान हुआ।
यूपी में 39.07 फीसदी मतदान
अमरोहा में 1:00 बजे तक 40.81 फीसदी मतदान हुआ।
बरेली में 1 बजे तक 39.14 फीसदी वोटिंग हुई
बिजनौर में 1 बजे तक 38.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
बदायूं में 1 बजे तक 35.55 प्रतिशत मतदान हुआ
मुरादाबाद में 1:00 बजे तक 41.88 फीसदी वोट पड़े।
रामपुर में 1 बजे तक 40.06 फीसदी मतदान हुआ।
सहारनपुर में 1 बजे तक 42.32 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 37:99 बजे तक 22.91 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहांपुर में 1 बजे तक 35.34 प्रतिशत वोटिंग हुई
यह भी पढ़ेंः UP Election Phase 2 Live Update: बहिष्कार और मारपीट के बीच 11 बजे तक 23.03 फीसदी वोटिंग
बरेली दोपहर एक बजे 39.14 फीसदी मतदान
बहेड़ी – 37.2
मीरगंज – 43.10
भोजीपुरा – 49.7
नवाबगंज – 46.7
फरीदपुर – 40.8
बिथरीचैनपुर – 42.5
बरेली – 31.1
कैंट – 29.2
आंवला – 36.2
बिजनौर जिले में 1 बजे तक 38.68 मतदान हुआ
नजीबाबाद- 39.46 प्रतिशत
नगीना – 37.9 फीसदी
बढ़ापुर- 43.8 प्रतिशत
धामपुर- 41.6 फीसदी
नूरपुर – 34.8 प्रतिशत
बिजनौर – 39.3 फीसदी
चांदपुर- 31.4 प्रतिशत
नहटौर- 40.8 फीसदी
यह भी पढ़ेंः UP Election Phase 2 Live Update: सुबह 9 बजे तक यूपी में 9.45 फीसदी वोटिंग
अमरोहा में 1:00 बजे तक 40.81 फीसदी मतदान हुआ
अमरोहा में 1:00 बजे तक 40.81 फीसदी मतदान हुआ
अमरोहा 42.36%
नौगांवा 42.69%
हसनपुर 39.17%
धनौरा 39.36%
शाहजहांपुर में 1 बजे तक 35.34 प्रतिशत वोटिंग
कटरा- 35.40
जलालाबाद- 34.10
तिलहर- 31.20
पुवायां- 31.05
शाहजहांपुर- 33.04
ददरौल- 42.00
यह भी पढ़ेंः चीन पर फिर हुई डिजिटल स्ट्राइक: AppLock और Garena Free Fire समेत 54 चाइनीज ऐप्स भारत में बैन
मुरादाबाद में 1:00 बजे तक 41.94 फीसदी वोट पड़े
काठ 45.28 फीसदी
मुरादाबाद ग्रामीण 36.89 प्रतिशत
कुंदरकी 46.55 फीसदी
बिलारी 42.20 प्रतिशत
ठाकुरद्वारा 44.87 फीसदी
मुरादाबाद नगर 35.9 प्रतिशत
रामपुर में 01 बजे तक 40.06 प्रतिशत वोटिंग
स्वार 38.40 %
चमरौआ 41.30%
बिलासपुर 37.60
रामपुर 35.90%
मिलक 47.32%
यह भी पढ़ेंः Valentines Day Special Story: मूमल, महेंद्र और हर रोज सौ कोस का प्रेम सफर…
भाजपा पर शराब और पैसे बांटने का आरोप
सपा प्रत्याशी के पति प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गांव-गांव जाकर शराब और पैसे बांट रहे थे। इसकी जानकारी कार्यकर्ताओं ने मुझे दी थी। इसी जानकारी को मेरे द्वारा उड़नदस्ता टीम को दिया गया। लेकिन उड़नदस्ता टीम को भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक मिल नहीं सके। बाद में चेकिंग हो रही थी तो हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गई। मेरे ऊपर आरोप गलत लगा रहे हैं। मैं तो शनिवार से मुरादाबाद आया हुआ हूं। कैमरों में सबूत हैं।
यह भी पढ़ेंः Valentines Day: अमर प्रेम की निशानी ‘ढोला मारू’, राजस्थान में आज भी गाए जाते हैं इनके प्रेमगीत
संभल में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट
संभल में सपा और भाजपा के समर्थकों में जहां मारपीट हुई है वहां खिरनी पुलिस चौकी है। हंगामा होने पर ही पुलिसकर्मी मौके पर आ गए थे। इसी दौरान जमकर मारपीट हुई और मारपीट करते हुए पुलिस चौकी में घुस गए। चुनाव से एक दिन पूर्व हुई इस मारपीट से प्रशासन और पुलिस की परेशानी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ेंः गजबः 1500 किलोमीटर “स्कूटर” से ढोए गए थे 400 सांड, “मोपेड” ले गई 100 टन चारा
भाजपा और सपा समर्थकों में मारपीट
संभल में भाजपा और सपा समर्थकों में कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव खिरनी में विवाद हुआ है। इस दौरान उड़नदस्ता टीम में शामिल दो सिपाही और कैमरामैन घायल हुए हैं। वहीं भाजपा और सपा समर्थकों को भी चोट लगी है। विवाद की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ संभल पहुंचे। दोनों पक्षों ने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दो सपाई हिरासत में लिए गए है और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक की ओर से तहरीर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः #UPElection2022: यूपी में हो गया चुनावी खेला! जानिए अब ये 2.58 फीसदी वोटर लगाएंगे किसकी लंका
समाजवादी पार्टी का बड़ा आरोप
समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। आरोप है कि सहारनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है। इसके अलावा आरोप लगाया कि बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट खुद डाल रहे हैं। वहीं, बूथ संख्या 403 पर मुस्लिम वोटरों को वापस भेजा जा रहा है। उन्हें कहा जा रहा है कि आपके वोट डल चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।