UP Election Phase 2 Live Update: 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान, मुरादाबाद में सपा और बसपा समर्थकों में मारपीट
TISMedia@Bareilly सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग जारी है। मुरादाबाद के मैनाठेर थाना इलाके के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में सपा और बसपा प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। मारपीट के बाद पथराव हो गया। सहारनपुर में सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर सभी को दौड़ा दिया।
यूपी में 51.93 फीसदी मतदान
अमरोहा में 3:00 बजे तक 60.05 फीसदी मतदान हुआ।
बरेली में 3 बजे तक 49.84 फीसदी वोटिंग हुई
बिजनौर में 3 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ।
बदायूं में 3 बजे तक 47.69 प्रतिशत मतदान हुआ
मुरादाबाद में 3 बजे तक 55.62 फीसदी वोट पड़े।
रामपुर में 3 बजे तक 52.63 फीसदी मतदान हुआ।
सहारनपुर में 3 बजे तक 56.56 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 3 बजे तक 49.11 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहांपुर में 3 बजे तक 46.78 प्रतिशत वोटिंग हुई।
यह भी पढ़ेंः UP Election Phase 2 Live Update: बवाल के बीच दोपहर 01 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग
शाहजहांपुर में तीन बजे तक 46.86 फीसदी मतदान
कटरा- 46.40
जलालाबाद- 46.70
तिलहर- 47.50
पुवायां- 44.67
शाहजहांपुर- 44.88
ददरौल- 51.00
अमरोहा की सभी विधानसभा सीटों पर 3:00 बजे तक 60.05% मतदान
अमरोहा 60.32%
नौगांवा 60.09%
हसनपुर 59.89%
धनौरा 59.92%
यह भी पढ़ेंः UP Election Phase 2 Live Update: बहिष्कार और मारपीट के बीच 11 बजे तक 23.03 फीसदी वोटिंग
सहारनपुर में भिड़े सपा-भाजपा के समर्थक
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में एक केंद्र पर मतदान दौरान सपा और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए। वहीं विवाद बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया। दरअसल, देवीकुंड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवारी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस हो गई और विवाद बढ़ने लगा। वहीं पुलिस ने मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों के समर्थकों पर लाठियां बरसा दीं।
यह भी पढ़ेंः UP Election Phase 2 Live Update: सुबह 9 बजे तक यूपी में 9.45 फीसदी वोटिंग
सपा और बसपा समर्थकों में पथराव, मारपीट
मुरादाबाद के मैनाठेर थानाक्षेत्र के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में मतदान करने के बाद सपा और बसपा प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार लोगों दौड़ा लिया। पुलिस ने प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर में समाजवादी पार्टी का एक समर्थक वोट डालकर जा रहा था, तभी बसपा से जुड़े कुछ लोगों ने छींटाकशी कर दी। इसी बात को लेकर पहले मारपीट हुई और उसके बाद पथराव हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
यह भी पढ़ेंः UP Elections Phase 2: 260 प्रत्याशी हैं करोड़पति, जानिए किसके पास है 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
फर्जी वोटिंग को लेकर नोकझोंक
सहारनपुर में चिलकाना के जेजे इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी की पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। केंद्र पर भाजपा के एजेंटों ने प्रत्याशी मुकेश चौधरी को सूचना दी कि यहां कुछ लोग फर्जी वोट डाल रहे हैं। मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने फर्जी वोटिंग की जानकारी ली और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हड़काया।
यह भी पढ़ेंः चीन पर फिर हुई डिजिटल स्ट्राइक: AppLock और Garena Free Fire समेत 54 चाइनीज ऐप्स भारत में बैन
बूथ पर धमकी देने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सहारनपुर जिले की विधानसभा-4, बूथ संख्या 149 पर पीठासीन अधिकारी स्वयं मतदान कर रहे हैं। मतदाताओं को वोट करने से रोक रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करें। सपा ने ट्वीट शिकायत की है कि शाहजहांपुर जिले की पुवायां विधानसभा-134, बूथ संख्या-24 और 28 पर अनुपम शुक्ला चेयरमैन बूथ पर जाकर लोगों को धमकी दे रहे हैं और वोट देने से रोक रहे हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ेंः Valentines Day Special Story: मूमल, महेंद्र और हर रोज सौ कोस का प्रेम सफर…
ईवीएम मशीन खराब होने से 30 मिनट तक रुका मतदान
मुरादाबाद के अगवानपुर प्राथमिक स्कूल के बूथ नंबर 364 के कक्ष नंबर 4 में ईवीएम मशीन खराब होने से 30 मिनट तक मतदान रुक गया था। इससे मतादाओं को काफी परेशानी हुई। हंगामा होने से कर्मचारी हरकत में आये। इसके बाद टेक्नीशियन ने मौके पर पहुंच कर मशीन की बैटरी बदली। सेक्टर मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार ने बताया कि बूथ 364 की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बैटरी हिल गई थी। जिस कारण मशीन बन्द हो गई थी। फिलहाल बैटरी बदलवादी गई है। अब फिर से वोटिंग शुरू हो गई। इसके साथ ही बिजनौर के नगीना में दयानंद वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में बने बूथ संख्या 294 पर सुबह एक घंटा ईवीएम खराब रही, सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नई मशीन लगवा कर मतदान सुचारू रूप से शुरू कराया।