#IndiaFightCovid: कम हो रहे कोरोना के सक्रिय मामले, लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी भयावह
कोटा. पूरे देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का हाहाकार अब कुछ कम होता सामने आ रहा है। कोरोना संक्रमण के नए मामलो में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच बीते दिन देश में कोरोना महामारी से 3.11 लाख नए संक्रमित मिले है। नए मामलो में गिरावट से राहत है लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी खौफनाक है। इस दौरान देश में 4 हजार 77 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवां दी।
READ MORE: लोकसभा अध्यक्ष बिरला की अपीलः समाज को हमारी आवश्यकता, समर्पित होकर करें सेवा
कोरोना के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3 लाख 11 हजार 170 नए मामले सामने आए। जिन्हे मिलाकर देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 77 पहुंच चुका है। देश में बीते दिन इस बीमारी से 3 लाख 62 हजार 437 मरीज जीत हासिल कर स्वस्थ भी हुए। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 7 लाख 95 हजार 335 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर कोरोनामुक्त हो चुके है। जबकि इस बीच देश में कोरोना संक्रमण से 4 हजार 77 मरीजों ने दम तोड़ा। इस के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 2 लाख 70 हजार 284 हो चुकी है।
55344 सक्रिय मामले कम हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी जानकारी के अनुसार देश मे कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलो में गिरवाट जारी है। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर 36 लाख 18 हजार 458 हो चुके है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की दर में भी बढ़ोतरी हो रही है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 84.25 फीसदी और सक्रिय मामलो की दर घटकर 14.66 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं मृत्युदर 1.09 प्रतिशत बनी हुई है।
READ MORE: जाग गए सरकार! दो महीने में कोटा को मिलेंगे 19 नए ऑक्सीजन प्लांट और 2 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड
कोरोना की जांच और टीकाकरण
साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी मे बताया कि देश में अब तक कुल 18 करोड़ 22 लाख 20 हजार 164 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिस में से 17 लाख 33 हजार 232 लोगों का टीकाकरण शनिवार को किया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी में बताया कि देश में शनिवार को 18 लाख 32 हजार 950 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 31 करोड़ 48 लाख 50 हजार 143 नमूनों की जांच की जा चुकी है।