#IndiaFightCovid: देश में 102 दिन बाद नए पॉजिटिव का आंकड़ा 40 हजार के नीचे, 907 मरीजों की मौत
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब थम रही है। कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव की संख्या तेजी से घटती नजर आ रही है। देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 37 हजार 566 नए मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण के नए मामलो का आंकड़ा 102 दिनों बाद 40 हजार के नीचे आया है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 907 मरीजों ने दम तोड़ा।
READ MORE: #TIS_Impact: अब नहीं होगी कोटा थर्मल की पहली और दूसरी इकाई बंद, मंत्री धारीवाल ने दिया वीडियो बयान
कुल कोरोना के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के बीते दिन 37 हजार 566 नए मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण के मामले 102 दिनों बाद 40 हजार के नीचे आए है। इससे पहले 18 मार्च को 40 हजार से कम नए संक्रमित मिले थे। देश में इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 3 लाख 16 हजार 897 हो चुका है। इस दौरान देश में 56 हजार 994 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ भी हुए। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 मरीज कोरोना को मात देकर कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं इस बीच देश में कोरोना संक्रमण से 907 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 3 लाख 97 हजार 637 मरीज कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके है।
सक्रिय मरीज 5.52 लाख
कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 5 लाख 52 हजार 659 हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 1.82 प्रतिशत और रिकवरी दर बढ़कर 96.87 फीसदी हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.31 प्रतिशत है।
READ MORE: केंद्र की ओर से एक और राहत पैकेज का ऐलान, कोरोना से बिगड़ रही अर्थव्यवस्था की सेहत सुधारेगी सरकार
देश में वैक्सीनेशन और जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में सोमवार को 52 लाख 76 हजार 457 डोज वैक्सीन लगाई गई। जिसके साथ ही देश में अब तक 27 करोड़ 11 लाख 31 हजार 337 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5 करोड़ 78 लाख 98 हजार 173 लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लगाई जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक देश में अब तक 40 करोड़ 81 लाख 39 हजार 287 नमूनों की जांच हो चुकी है। जिसमें से 17 लाख 68 हजार 8 नमूनों की जांच सोमवार को की गई है।