Corona Virus: देश में बीते दिन 43,393 नए पॉजिटिव मिले, 44,459 मरीजों ने दी कोरोना को मात
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब दम तोड़ रही है। कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामलो में उतार चढ़ाव जारी है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 43 हजार 393 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हुई है। इस दौरान देश में 44 हजार 459 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए।
READ MORE: सड़क किनारे टपरी में घुसा डंपर: पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत, दो बच्चे बाल-बाल बचे
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 43 हजार 393 नए संक्रमित मिले है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 7 लाख 52 हजार 950 हो चुका है। देश में इस दौरान 44 हजार 459 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक 2 करोड़ 98 लाख 88 हजार 284 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं इस बीच देश में 911 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। जिसे मिलाकर देश में अब तक 4 लाख 5 हजार 939 मरीज कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके है।
सक्रिय मरीजों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज कम होकर 4 लाख 58 हजार 727 हो चुके है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 97.19 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 1.49 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.32 प्रतिशत है।
अब तक वैक्सीनेशन और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में बीते दिन 17 लाख 90 हजार 708 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक 42 करोड़ 70 लाख 16 हजार 605 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में गुरुवार को वैक्सीन की 40 लाख 23 हजार 173 डोज लगाई गई। जिसके साथ ही देश में अब तक 29 करोड़ 86 लाख 78 हजार 913 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 7 करोड़ 3 लाख 12 हजार 309 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।