#IndiaFightCovid: देशभर में मिले 3.66 लाख नए पॉजिटिव, साथ ही इस बीच 3.53 लाख मरीज हुए ठीक
कोटा. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के हालात हर दिन बिगड़ते नजर आ रहे है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में सरकार लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और वीकैंड कर्फ्यू लागु कर चुकी है। वहीं राहत की खबर यह है कि बीते दिनों के मुकाबले रविवार को देश में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई। रविवार को देश में 3.66 लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए। इस दौरान 3.53 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए।
READ MORE: कोटाः लॉकडाउन से पहले कोरोना विस्फोट, हर तीसरा व्यक्ति निकला पॉजिटिव
1.86 करोड़ दे चुके कोरोना को मात
सोमवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 66 हजार 161 नए मामले दर्ज किए गए है। इस के साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके है। इस बीच देश में 3 लाख 53 हजार 818 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ भी हुए। जिन्हे मिलाकर देश में अब तक कुल 1 करोड़ 86 लाख 71 हजार 222 लोग इस बीमारी को हराकर कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं इस दौरान 3 हजार 754 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। जिस के साथ ही कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 46 हजार 116 पहुंच चुका है।
देश में सक्रिय मामले
साथ ही इस बीच मिले नए सक्रिय मामलो को मिलाकर देश में सक्रिय मामलों की संख्या 37 लाख 45 हजार 237 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 82.39 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलो की दर घटकर 16.53 फीसदी और मृत्युदर 1.09 प्रतिशत हो चुकी है।
READ MORE: कोरोना कुप्रबंधन: सीएम योगी घिरे, विधायकों-सांसदों के बाद अब केंद्रीय मंत्री ने भी खोला मोर्चा
17 करोड़ लोगों को लग चुका कोरोना का टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी में बताया कि रविवार को 6 लाख 89 हजार 652 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। जिस के साथ ही अब तक देश में कुल 17 करोड़ 1 लाख 76 हजार 603 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी के मुताबिक देश में कुल 30 करोड़ 37 लाख 50 हजार 77 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिस में से 14 लाख 74 हजार 606 नमूनो की जांच रविवार को की गई है।