Covid Vaccine:18 साल से ऊपर के हैं तो ऐसे कराएं ‘कोरोना टीके’ के लिए रजिस्ट्रेशन,जानें पूरी प्रक्रिया

कोटा. देश में कोरोना का टीकाकरण पूरे जोर के साथ जारी है। शुरू में टीकाकरण केवल 60 वर्ष से ज्यादा आयु वालें व्यक्तियों का किया जा रहा था। 1 मार्च से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया। अब 1 मई से देश में 18 साल या उस से ज्यादा उम्र वालें लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अप्रैल यानी 27 अप्रैल की रात 12 बजे से शुरू कर दी जाएगी। चलिए जानते है कैसे तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और दूसरे चरण के मुकाबले क्या बदलाव आए है।
READ MORE: कोरोना: 2.50 लाख से ज्यादा मरीज ठीक, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 28 लाख के पार
ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन
– कोरोना की वैक्सीन लगवाने का अपॉइंटमेंट आप कोविन और आरोग्य सेतु ऐप के जरिए बुक करवा सकते है।
– इस के साथ ही आप https://www.cowin.gov.in/home पर जाकर भी आप अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते है। इस पर जाने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में “Register/ Sign In yourself” पर क्लिक करना है।
– क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जिस में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, मोबाइल नंबर डालने के बाद “GET OTP“ पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे डाल कर आगे बढ़ें।
– इस के बाद “Register for Vaccination“ का पेज खुलेगा जिस पर आपको आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर और आपकी अन्य जानकारी भरनी होगी। आईडी प्रूफ के लिए आप आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग आदि डॉक्यूमेंट का इस्तमाल कर सकते है। ध्यान रखें कि जो भी जानकारी भरें वह आईडी प्रूफ से मिलनी चाहिए। वैक्सीनेशन सेंटर पर इसका वेरिफिकेशन होगा जानकारी ना आईडी प्रूफ से ना मिलने पर दिक्कत आ सकती है।
– अब “Book appointment For Vaccination” के पेज पर अपने इलाके का पिनकोड नंबर डालकर सर्च करे। आपके आसपास के सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स की लिस्ट खुल जाएगी।
– अब वैक्सीनेशन सेंटर के साथ उपलब्ध स्लॉट पर क्लिक करें।
– अब वैक्सीनेशन का समय चुनकर नीचे राइट की तरफ “Confirm” पर क्लिक करें
– “Confirm” पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। साथ ही दिए गए फोन नंबर पर एक मेसेज आएगा और वेबसाइट पर भी वैक्सीनेशन का शेड्यूल दिखने लगेगा। अगर किसी वजह से आप बताए दिन पर नहीं पहुंच पाते तो रिशेड़यूल करने का भी विकल्प दिया गया है।
केवल ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि वैक्सीनेशन के दुसरे चरण में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सीधे सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है। जबकि तीसरे चरण में 18 साल से 45 वर्ष तक के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। साथ ही इस बार रजिस्ट्रेशन में प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के ऑप्शन के साथ ही कौन सी वैक्सीन उपलब्ध है, इसका ऑप्शन भी दिखेगा। साथ ही वैक्सीन की कीमत भी दी गई है। इस से पहले वैक्सीन की सारी जानकारी सेंटर पर जाकर ही पता चलती थी। अब आप वैक्सीन के ब्रैंड और उपलब्धता के हिसाब से आपका अपाइंटमेंट सेड्यूल कर सकते है।
READ MORE: चिट्ठी में छलका डॉक्टर का दर्द, बोलेः कितने भी संसाधन जुटा लें, इस महामारी में कम पड़ेगे…
एक्सपर्ट का कहना- 60-70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण जरूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक अब तक 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को वेक्सीन लगाई जा चुकी है। कोरोना के भयावह हालात के चलते आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन और तेज करने की कोशिश की जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश के हालात बिगड़ चुके है। एक्सपर्ट की मानें तो हम अभी वेक्सीन लगवा कर खुद को अगली लहर के लिए तैयार कर सकते है। कोरोना की अगली लहर को रोकने के लिए देश की 60-70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण होना जरूरी है।