बस की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, 13 लोगों की दर्दनाक मौत

मृतकों में 12 महिलाएं व 1 पुरूष शामिल

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बस ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 12 महिलाएं व 1 ऑटो ड्राइवर शामिल हैं। ये सभी महिलाएं आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाकर लौट रही थीं। हादसे की सूचना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Read More : ठग्स ऑफ बैंक : 14 बैंकों के 86 खातों से पार किए 25 लाख, 3 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। इसी दौरान बस ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ। दुर्घटना में 9 महिलाओं व ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 महिलाओं का अस्पताल पहुंचने के दौरान दम टूट गया। हादसे की सूचना मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित साघी व जिला कलक्टर मोर्चरी पहुंचे। मंत्री तोमर ने घटना पर दुख जताया। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्वालियर आरटीओ एपीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया। साथ ही हादसे की जांच के आदेश दिए।

Read More : अश्लील वीडियो देखते हैं! तो इस लिस्ट में हो सकता है आपका भी नाम..

सीएम ने की 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा
सीएम शिवराज सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ग्वालियर में हुए बस-ऑटो भिडंत में कई अनमोल जिंदगियां असमय काल कवलित होने से बहुत दुख पहुंचा है। ईश्वर दिवंग्त आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके घटना पर अफसोस जताया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लख रुपए देने की घोषणा की।

Read More : कोटा में महफूज नहीं ATM, बैंक की सिक्योरिटी पर उठे सवाल

ऑटो खराब होना बना मौत का बहना
चश्मदीदों ने बताया कि मृतक 12 महिलाएं दो ऑटो से लौट रही थीं। इनमें से एक ऑटो में सिर्फ 3 सवारी बैठाने की ही जगह थी लेकिन लेकिन 6 सवारियां बैठाई गई। रास्ते में एक ऑटो खराब हो गया। तब इसमें बैठी 6 महिलाएं साथ चल रहे दूसरे ऑटो में बैठ गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!