बूंदी में महिला और युवकों ने पुलिसकर्मी को पीटा, मुश्किल से जान बचाकर भागे, वीडियो हुआ वायरल

TISMedia@Bundi बूंदी के रामनगर कंजर कॉलोनी में महिलाओं और युवकों ने दो पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। करीब आधे घंटे तक चली धक्का-मुक्की और मारपीट के बाद पुलिसकर्मी मुश्किल से जान बचाकर भागा। पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस टूटने से नहीं बचा पा रहे भारत जोड़ने निकले राहुल गांधी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिसकर्मियों ने गुजरात नंबर की गाड़ी देखकर उसमें बैठे लोगों से जानकारी ली। बताया कि यह रेडलाइट एरिया है। यहां कई लोगों के साथ लूट की वारदात हो चुकी है। इसी बात से नाराज हुई महिलाओं और युवकों ने दो पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल से जान बचाकर थाने पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः भाजपा शासन में 1561 युवा बने आतंकी, 8000 ने किया सरेंडर
सदर थानाधिकारी रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को थाने के हेड कांस्टेबल रामप्रसाद और कांस्टेबल मनोहर परिवाद की जांच करने रामनगर कंजर कॉलोनी गए थे। वहां पर गुजरात नंबर की गाड़ी खड़ी देखकर पूछताछ की। उन्होंने युवकों को बताया कि यह रेडलाइट एरिया है। इसी बात से गुस्साए युवकों और महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ेंः OMG! बादाम और पिस्ता भी नकली, ड्राई फ्रूट मार्केट में सीआईडी का छापा, 150 किलो माल जब्त
पुलिसकर्मियों ने वीडियो के आधार पर दो नामजद सहित करीब छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उधर घटना के बाद पुलिस ने रामनगर इलाके में दबिश भी दी लेकिन आरोपी जब तक भाग चुके थे। पुलिसकर्मियों के हाथ और सिर पर हल्की चोटें आई हैं।