जीओ कोटाः JEE Mains Result 2021 एलन के 43 स्टूडेंट्स ने टॉप 100 की लिस्ट पर जमाया कब्जा

एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने हासिल की जेईई-मेन में आल इंडिया रैंक-1

TISMedia#Kota नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आल इंडिया रैंक व जेईई-मेन सेशन-4 का परिणाम जारी कर दिया। जेईई-मेन के चारों सेशन के सम्मिलित परिणामों के आधार पर जारी की गई आल इंडिया रैंक में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है।

एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 18 स्टूडेंट्स को रैंक-1 घोषित किया गया। इसमें 6 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम कोचिंग से है। इसमें अंशुल वर्मा, सिद्धान्त मुखर्जी, मृदुल गोयल, काव्या चौपड़ा, पुलकित गोयल और गुराम्रित सिंह शामिल है, जिन्होंने अलग-अलग जेईई-मेन सेशन में 300 में से 300 अंक प्राप्त किए। टॉप 10 में आल इंडिया रैंक-7 पर जैनिथ मल्होत्रा, रैंक-8 पर प्रथम गर्ग तथा रैंक 10 पर अनन्त किदाम्बी ने स्थान हासिल किया।

Read More: JEE Main Result 2021 Toppers Talk: ऑल इंडिया टॉपर्स की सफलता की कहानी पढ़िए उनकी जुबानी

43 फीसदी टॉपर्स अकेले एलन के
माहेश्वरी ने बताया कि कोविड की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद स्टूडेंट्स श्रेष्ठ परिणाम दिए हैं। एलन ने लॉकडाउन के दौरान भी स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी। एलन स्टूडेंट्स ने कई स्टेट्स में टॉप किया है तथा कई ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है, जिसके परिणाम देखे जा रहे हैं। कोटा के लिए गौरव की बात यह है कि तमाम विपरीत हालातों के बावजूद JEE Mains 2021 के Result में सर्वोच्च 100 विद्यार्थियों में से कोटा के सबसे बड़े कोचिंग संस्थान एलन करियर इंस्टीट्यूट के अकेले 43 स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिसमें से 33 क्लासरूम कोचिंग से है तथा 10 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं।

Read More: JEE Main Result 2021 में कोटा का जलवा: एलन के 6 Class Room स्टूडेंट्स की आल इंडिया रैंक- 1

एडवांस्ड की कटऑफ
रिजल्ट में शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थियों को जेईई-मेन के आधार पर एडवांस्ड देने के लिए पात्र घोषित किया गया, जिसमें सामान्य श्रेणी की 87.8992241, ईडब्ल्यूएस की 66.2214845, ओबीसी की 68.0234447, एससी की 46.8825338, एसटी की 34.6728999 कटऑफ एनटीए स्कोर पर्सेन्टाइल रही। सामान्य श्रेणी के लगभग 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25 हजार, ओबीसी के 67500, एससी के 37500 तथा एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं।

9 लाख 39008 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
जेईई मेन चौथे सेशन की परीक्षा देश के 334 शहरों के 925 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। इस वर्ष चार सेशन में 26 शिफ्टों में जेईई-मेन परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 10 लाख 48 हजार 12 यूनिक कैंडिडेट पंजीकृत थे, इनमें से 9 लाख 39008 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। चारों सेशन में हुई परीक्षा में 2 लाख 52 हजार 954 विद्यार्थी ऐसे थे, जिन्होंने चारों परीक्षाएं दी। पहले सेशन की परीक्षा में 6 लाख 210033, दूसरे सेशन में 5 लाख 56248, तीसरे सेशन में 5 लाख 43553 विद्यार्थी एवं चौथे व अंतिम सेशन में 4 लाख 81419 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। चारों सेशन की परीक्षाओं में 6 लाख 58 हजार 939 छात्र एवं 2 लाख 80 हजार 67 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई, 2 ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!