मुकंदरा टाइगर रिजर्व को मिलेगा एक बाघ, एनटीसीए ने दी मंजूरी
TISMedia@Kota मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में जल्दी ही बाघों का जोड़ा तैयार होगा। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथाॅरिटी (NTCA) ने रणथंभाैर से एक नर बाघ शिफ्ट करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने आदेश भी कर दिए। रिजर्व के अधिकारी बाघ लाने की तैयारियाें में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ेंः VMOU पर “भुतहा शिक्षकों” का साया
सीएफ एवं फील्ड डायरेक्टर मुकंदरा रिजर्व एसपी सिंह ने बताया कि मुकुंदरा में अभी एक बाघिन है। जिसका जोड़ा बनाने के लिए जल्द ही बाघ लाया जाएगा। रणथंभौर से आने वाले इस बाघ काे फिलहाल सेल्जर के एक हैक्टेयर में साॅफ्ट रिलीज किया जाएगा। बाद में हाॅर्ड रिलीज किया जाएगा। तब एमटी-4 बाघिन काे नया साथी मिल सकेगा।
यह भी पढ़ेंः अव्यवस्थाओं से जूझता वर्धमान महावीर खुला विवि, छात्रों ने किया प्रदर्शन
रिटायर डीसीएफ दाैलतसिंह शक्तावत ने कहा कि मुकंदरा के लिए यह खुशखबरी है। मुकंदरा के लिए बाघ जरूरी है। इससे यहां भी बाघ का जाेड़ा हाे जाएगा। पर्यटन के लिए नए रूट भी खुलेंगे। कोटा के लिए एक बाघ और एक बाघिन लाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन एनटीसीए ने एक बाघ शिफ्ट करने की ही परमिशन दी है। रणथंभाैर से बाघ लाकर एनक्लाेजर में साॅफ्ट रिलीज के बाद हाॅर्ड रिलीज किया जाएगा।