पीयूष चावला की टीम में द्रविड़, विराट और धोनी नहीं

इंस्टाग्राम लाइव चैट पर क्रिकेट रिवोल्ट के साथ बातचीत में चावला ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट इलेवन टीम का चयन किया। इसमें चावला ने बताया कि वह अगर टेस्ट के 11 खिलाड़ी चुनते तो क्या होते।
इसमें चावला ने सलामी बल्लेबाजों के रूप में मैथ्यू हेडन और वीरेंदर सहवाग को चुना। इसके बाद मिडल ऑर्डर में सचिन तेंडुलकर, रिकी पॉन्टिंग और ब्रायन लारा का नाम आया। एडम गिलक्रिस्ट बने विकेटकीपर बल्लेबाज। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में चुना। वहीं जैक कालिस टीम के 12वें खिलाड़ी बने। वहीं गेंदबाजी में वसीम अकरम, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और कर्टली ऐम्ब्रोस चावला की टीम में थे।
चावला ने अपनी टीम में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले को नहीं रखा। मौजूदा वक्त में से भी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ आदि चावला की टीम में जगह नहीं बना पाए।