मुख्तार अंसारी का नया पता, बैरक नंबर 15, बांदा जेल, जेल उत्तर प्रदेश  

  • योगी सरकार ने पंजाब से छीन कर यूपी की जेल में ठूंसा कुख्यात बाहुबली
  • 900 किमी. के लंबे सफर की चुनौती पूरी कर यूपी पुलिस ने सुरक्षित पहुंचाया बांदा जेल

बांदा. पंजाब में गिरफ्तारी से लेकर, बुलेट प्रूफ एंबुलेंस में कोर्ट की पेशी पर जाने की वजह से लगातार कई महीनों से सुर्खियों में छाए हुए उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन और बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस बांदा जेल तक ले ही आई। अब मुख्तार का नया पता होगा बांदा जेल की बैरक नंबर 15।

Read More: कलक्टर के पीठ पीछे घूस लेते कानूनगो और चपरासी को एसीबी ने दबोचा 

14 घंटे में तय किया 900 किमी का सफर
उत्तर प्रदेश की मऊ विधान सभा सीट से बसपा के विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बांदा जेल ले ही आई। पंजाब के रोपड़ से बांदा तक के 900 किमी लंबे बेहद थकाऊ सफर को उत्तर प्रदेश पुलिस के मुस्तैद जवानों ने महज साढ़े 14 घंटे में पूरा किया। इस दौरान पुलिस की दो गाड़ियां भी पलटी, लेकिन सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी पुलिस बिना रुके लगातार चलती रही।

Read More: ‘खाकी’ के भेदियों ने ही ढहाई फलौदी की ‘लंका’  

जेल पहुंचा मुख्तार
मुख्तार अंसारी के बांदा पहुंचने से पहले ही जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। आईजी के. सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और जिला अधिकारी समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही बांदा जेल में डेरा डाले हुए थे। आला अफसरों ने मुख्तार के बांदा जेल पहुंचने से पहले जेल की सघन तलाशी भी ली। जेल पहुंचने के बाद सबसे पहले चिकित्सकों की टीम ने मुख्तार का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सब कुछ ठीक मिलने के बाद उसे सामान्य कैदियों वाली बैरक संख्या 15 में भेजा गया।

Read More: घूसखोर कांस्टेबल : 3 हजार के चक्कर में 3 साल के लिए गया जेल, 50 हजार का जुर्माना भी ठुका  

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई शिफ्टिंग
पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले करने को तैयार ही नहीं थी। लेकिन, जब सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की फटकार लगाई तब जाकर कुछ असर पड़ा। हालांकि उसकी शिफ्टिंग का आदेश भी सुप्रीम कोर्ट को ही देना पड़ा। मुख्तार की गिरफ्तारी का आदेश मिलते ही योगी सरकार ने बांदा पुलिस के करीब 100 जवानों और अफसरों का जाप्ता तैयार किया। जो  मंगलवार तड़के ही पंजाब के रोपड़ जेल पहुंच गया। कानूनी प्रक्रिया के बाद पंजाब जेल प्रशासन ने दोपहर दो बजकर 05 मिनट पर मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के सुपुर्द किया। इसके बाद हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, आगरा और इटावा होते हुए यह काफिला बुधवार तड़के बांदा पहुंचा। इस दौरान जिन जिलों से यह काफिला निकला वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए

Read More: बेकाबू ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, ट्रेलर कंडेक्टर जिंदा जला, ड्राइवर गंभीर  

150 जवान मुख्तार को लेकर पहुंचे बांदा
मुख्तार अंसारी की सेहत को देखते हुए उसे हाईटेक एंबुलेंस में लिटाकर लाया गया। उसे रोपड़ से बांदा लाने के लिए उत्तर प्रदेश के दंगारोधी बज्र वाहनो के साथ पुलिस की दस गाड़ियां भी शामिल थी। जिलों की एक्सकार्ट और बांदा पुलिस के जवानों सहित इस काफिले में 150 पुलिस कर्मी सवार थे। बुधवार सुबह 3:30 बजे मुख्तार का काफिला जसपुरा होते हुए बांदा की सीमा में दाखिल हुआ।  इसके बाद पैलानी, चिल्ला और देहात कोतवाली के रास्ते करीब एक घंटे का सफर तय कर तड़के करीब 4.30 बजे बांदा जेल पहुंचा।

Read More: History Of The Day: 07 अप्रैलः इंटरनेट और डब्ल्यूएचओ, जन्म दिन मुबारक हो  

जेल की सुरक्षा हुई सख्त
मुख्तार के बांदा पहुंचने से पहले ही जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान एक प्लाटून पीएसी ने मोर्चा संभाल रखा था। जैसे ही मुख्तार जेल पहुंचा उसके काफिले को चार चरणों की सुरक्षा के बीच ले लिया गया। मुख्तार को जेल के बाहर उतारने के बजाय एंबुलेंस के साथ जेल के अंदर ले जाया गया। सभी जरूरी जांच पूरी करने के बाद उसे बैरक नंबर 15 में रखा गया है। आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी इस बैरक में पहले भी रह चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!