Pride of Kota: दो जिंदगियां बचाने के लिए कोटा के जयेश ने दांव पर लगाई मल्टी नेशनल कंपनी की नौकरी
- टीम जीवनदाता के प्रयास से दो लोगों को की बची जिंदगी
कोटा. दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपना भविष्य दांव पर लगाने वाले विरले ही होते हैं। कोटा के जयेश गुप्ता भी उनमें से एक हैं। जयेश ने गंभीर मरीज की जान बचाने के लिए नौकरी तक दांव पर लगा दी। हुआ यूं कि कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों को प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी, लेकिन उनके ब्लड ग्रुप का कोई व्यक्ति नहीं मिल रहा था। टीम ने जब जयेश से प्लाज्मा देने के लिए कहा तब वह नौकरी के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहे थे। जानकारी मिलने के बाद जयेश ने एक पल की देरी नहीं की और इंटरव्यू छोड़ प्लाज्मा देने के लिए दौड़ पड़े। उनका साक्षात्कार ले रही टीम को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने भी जयेश की पहल को जमकर सराहा।
यह भी पढ़ेंः कोरोना का कोहराम : 24 घंटे में राजस्थान में 64 और कोटा में 10 लोगों की मौत, 12201 नए पॉजिटिव
इंटरव्यू बीच में छोड़ पहुंचे प्लाज्मा डोनेट करने
जीवन में कभी रक्तदान नहीं किया लेकिन जब मरीज की जान बचाने की बात आई तो पहली बार प्लाज्मा डोनेशन करने वाले बसंत विहार निवासी जयेश गुप्ता (21) बी पॉजिटिव का हौंसला बढ़ा और उन्होंने मंगलवार को दूसरी बार प्लाज्मा डोनेशन किया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने कहा कि जयेश गुप्ता का एक बडी कम्पनी में ऑन लाइन इंटरव्यू चल रहा था, ऐसे में बार-बार उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के लिए कॉल किया जा रहा था। जब उन्हें पता चला की किसी मरीज की जान खतरे में है तो उन्होंने इंटरव्यू ले रही टीम को प्लाज्मा डोनेशन की बात कही और साक्षातकार बीच में ही छोड़कर प्लाज्मा डोनेशन करने पहुंच गए। ऐसे में साक्षातकार ले रही टीम ने भी उन्हें पहले प्लाज्मा डोनेशन कर किसी का जीवन बचाने को कहा। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जयेश द्वारा दिया गया प्लाज्मा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज गिर्राज मीणा व पंकज गुप्ता को दिया गया। इस दौरान नितिन मेहता, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा व मनीष माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़ेंः कोटा में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 2 कोरोना मरीजों की तड़प-तड़प कर हुई मौत
टीम भावना से कार्य होगा तभी मरीज को मिलेगी मदद
भुवनेश गुप्ता ने कहा कि हमारी टीम निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन कोटा में सभी को मिलकर टीम भावना से कार्य करना होगा तभी प्लाज्मा की डिमांड को पूरा किया जा सकेगा। अभी जितनी जरूरत है, उसके अनुरूप आधे लोगों को ही प्लाज्मा मिल पा रहा है, ऐसे में मरीज की जान बचाने के लिए अन्य संस्थाओं के साथ आमजन को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में पॉजिटिव सोच के साथ आगे आए और किसी का जीवन बचाने में मदद करें।