25 जून: भारत के इतिहास में काला दिन, जब आपातकाल की घोषणा की

TISMedia@कोटा. 25 जून… आज ही के दिन मुगल शासक बाबर बंगाल पर विजय प्राप्त कर आगरा लौटा… आज के दिन 1931 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म हुआ… आज ही के इतिहास में दर्ज है भारतीय क्रिकेट टीम का ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच… आज ही के दिन जन्म हुआ बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का… आज ही का था दिन जब इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की… आज ही के दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा कर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता… और आज ही के दिन भारतीय खिलाड़ी श्रीकान्त किदाम्बी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता…

आपातकाल की घोषणा का दिन
भारत के इतिहास में 25 जून एक काले दिन के तौर पर दर्ज है। 1975 में आज ही के दिन इंदिरा गांधी की सरकार की सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने आपातकाल की घोषणा की। जिसने कई ऐतिहासिक घटनाओं को जन्म दिया। आपातकाल लगभग 21 महीने यानि 21 मार्च 1977 तक लागू रहा। आपातकाल आजाद हिंदुस्तान का सबसे काला काल कहा जाता है। इसकी घोषणा संविधान की धारा 352 के तहत की गई थी और खुद इंदिरा गांधी ने रेडियो पर इसका ऐलान किया था। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ये सबसे विवादस्पद काल रहा क्योंकि आपातकाल में भारत में चुनाव स्थगित हो गए थे।

भारत के इतिहास में आज का दिन
1529 – मुगल शासक बाबर बंगाल पर विजय प्राप्त कर आगरा लौटा।
1931 – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म।
1932 – भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
1974 – बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का जन्म।
1975 – राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने आंतरिक आपातकाल लगाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
1983 – भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा कर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
2017 – किदाम्बी श्रीकान्त ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता।

READ MORE: राजस्थानः मस्त रहिए, गहलोत सरकार पर कोई खतरा नहीं है…

विश्व के इतिहास में आज का दिन
1788 – वर्जीनिया अमेरिका के संविधान को अपनाने वाला 10वां राज्य बना।
1868 – अमेरिका के राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने सरकारी कर्मचारियों के लिये दिन में आठ घंटे काम करने का कानून पारित किया।
1941 – फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की।
1951 – अमेरिकी टेलीविजन एवं रेडियो नेटवर्क सीबीएस ने चार शहरों में पहले रंगीन टीवी कार्यक्रम का प्रसारण किया।
1960 – मेडागास्कर फ्रांस से स्वतंत्र हुआ।
1993 – किम कैंपबेल कनाडा की 19वीं प्रधानमंत्री बनीं।
1994 – जापान के प्रधानमंत्री सुतोमु हाता ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
2005 – ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में अति कट्टरपंथी माने जाने वाले महमूद अहमदी नेजाद की जीत की घोषणा हुई ।
2009 – संगीत एवं नृत्य की नयी परिभाषा लिखने वाले माइकल जैक्‍सन का निधन।
2010 – ऑस्ट्रिया में दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का 40 लाख डालर में नीलाम हुआ।
2011 – ह्यूस्टन के उद्यमी एवं खरपतवार हटाने की मशीन के आविष्कारक जॉर्ज सी बैलस सीनियर का निधन।
2014 – उरुग्वे के फुटबॉल खिलाड़ी लुईस सुआरेज पर फीफा 2014 विश्वकप के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने का आरोप लगा।
2019 – स्पेसएक्स ने अपने फाल्कन हेवी रॉकेट को केप कैनवेरल से लॉन्च किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!