कोटा के अस्पतालों में मरीजों को बेड-दवा और ऑक्सीजन दिलाएंगे ‘सुपर 30’
कोटा. कोरोना खात्मे के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झौंक दी है। जिला कलक्टर ने मोर्चा संभालते हुए 30 अधिकारियों को संक्रमण के खिलाफ मैदान में उतार दिया है। ये टीम चिन्हित सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोविड मरीजों के लिए बेड व ऑक्सीजन की उपलब्धता की व्यवस्था करेगी।
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के अधिकृत राजकीय एवं निजी अस्पतालों में 15 नोडल अधिकारियों के साथ 15 सहायक नोडल अधिकारियों को अस्पतालों की व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि एमबीएस अस्पताल में नोडल अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त आबकारी सुनिता डागा व सहायक नोडल अधिकारी एमबीएस अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना को बनाया है। इसी तरह रेलवे चिकित्सालय में नोडल अधिकारी सहायक कलक्टर बालकृष्ण तिवारी व सहायक नोडल अधिकारी मेडिसीन आचार्य डॉ. निर्मल शर्मा, सुधा चिकित्सालय तलवंडी में नोडल अधिकारी जिला परिषद अति. सीईओ प्रतिभा देवठिया व सहायक नोडल अधिकारी आचार्य मेडिसीन विभाग डॉ. सी.पी.मीणा, सुधा चिकित्सालय जगपुरा में नोडल अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी बिरधीचन्द्र गंगवार तथा सहायक नोडल अधिकारी उप मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम मीणा तथा कोटा हार्ट चिकित्सालय तलवंडी में नोडल अधिकारी विशेषाधिकारी (भूमि) नगर विकास न्यास मोहनलाल प्रतिहार व सहायक नोडल अधिकारी सह-आचार्य टीबी-चेस्ट विभाग डॉ. विनोद जांगिड को बनाया है।
Read More : राजस्थान : सरकार की सख्ती के बाद ठिठका कोरोना, मौत अब भी बेलगाम
इसी तरह भारत विकास परिषद शक्ति नगर में नोडल अधिकारी उपायुक्त नगर निगम अशोक कुमार त्यागी व सहायक नोडल अधिकारी आचार्य टी.बी. चेस्ट विभाग डॉ. राजेन्द्र ताखर व मैत्री चिकित्सालय में नोडल अधिकारी अति. आयुक्त नगर निगम उत्तर राजपाल सिंह व सहायक नोडल अधिकारी चिकित्सक अधिकारी डॉ. अमित गोयल, मेवाड चिकित्सालय विज्ञान नगर में नोडल अधिकारी उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग दीप्ति रामचन्द्र मीणा व सहायक नोडल अधिकारी चिकित्साधिकारी माइक्रो बायोलॉजी डॉ. हरिनन्दन मीणा, राधाकृष्णा चिकित्सालय तलवंडी में नोडल अधिकारी जिला रसद अधिकारी गोवर्धन लाल मीणा व सहायक नोडल अधिकारी चिकित्साधिकारी पीएचसी बंसी डॉ. रणजीत बैरवा, रामाकृष्णा चिकित्सालय तलवंडी में नोडल अधिकारी भू प्रबंध अधिकारी महेन्द्र लोढ़ा व सहायक नोडल अधिकारी चिकित्साधिकारी एनएमसीएच डॉ. संजय वर्मा, ऑपेरा चिकित्सालय में नोडल अधिकारी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास कृष्णा शुक्ला व सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आशीष खण्डेलवाल, संजीवनी चिकित्सालय बोरखेडा में नोडल अधिकारी उपसचिव यूआईटी मोहम्मद ताहिर व सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सुनील मित्तल, एस.एन.पारीक चिकित्सालय में नोडल अधिकारी कुलसचिव कृषि विश्वविद्यालय ममता तिवारी व सहायक नोडल अधिकारी शुभम थदानी तथा न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नोडल अधिकारी उपसचिव यूआईटी चंदन दुबे व सहायक नोडल अधिकारी अधीक्षक न्यू मेडिकल कॉलेज डॉ. चंद्रशेखर सुशील को कॉविड-19 अस्पतालों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया है।
Read More : कोरोना की कमर तोड़ देगी जादूगर की यह ‘जादूगरी’
ये करनी होगी व्यवस्था
कलक्टर राठौड़ ने बताया कि नोडल अधिकारी को 60 या 60 से अधिक बेड क्षमता वाले निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध बेड (सामान्य, ऑक्सीजन सपोर्टेड, आई.सी.यू. व वेन्टीलेटर युक्त) में से श्रेणीवार 25 प्रतिशत बैड्स कॉविड-19 मरीजों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निजी अस्पताल में आने वाले कोविड मरीजों, राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 व जिला प्रशासन द्वारा रैफर किए गए मरीजों को हैल्पडेस्क के माध्यम से बैड्स उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे एवं आवश्यकता होने पर कोविड आरक्षित बैड्स की संख्या बढ़ाने के लिए चिकित्सालय को प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति की समीक्षा करते हुए किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्या का निराकरण करेंगे तथा इसकी सूचना दिन में दो बार कोरोना नियंत्रण कक्ष में दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। चिकित्सालय में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों का उपचार राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत निर्धारित दरों पर किया जाएगा।
Read More : मोदी सरकार का बड़ा फैसला : घटा दिए इनके दाम, जनता को मिली बड़ी राहत
बिरला ने की आला अफसरों से बात
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता के लिए प्रयासरत है। राज्य में ऑक्सीजन के परिवहन के लिए टैंकर की कमी है, ऐसे में ऑक्सीजन परिवहन के साधन उपलब्ध कराने को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी व होम सेक्रेटरी से बात की है। इस पर होम सेक्रेटरी ने राजथान में ऑक्सीजन एवं अन्य व्यवस्था की उपलब्धता के लिए व्यवस्थाएं करने का भरोसा दिलाया। बिरला ने कहा कि राजस्थान को ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर उपलब्ध करवाए जाएंगे। संकट की घड़ी में केंद्र व राज्य के अधिकारी मिलकर काम करेंगे तो अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचा पाएंगे।
Read More : आरोप : कोटा के प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 2 मरीजों की मौत, जमकर मचा बवाल
ऑक्सीजन के लिए दो प्रभारी नियुक्त
समान्य मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए दो प्रभारी नियुक्त किए हैं। कलक्टर राठौड़ ने बताया कि कोरोना के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आईसोलेशन के दौरान ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर मरीज के परिजनों को गैस एजेंसी से ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको लिमि. एस.के. गर्ग को प्रभारी नियुक्त किया है।