काम की खबर : अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन, दवाई और तय कीमत पर इलाज न मिले तो कीजिए इन नंबरों पर फोन…
TIS Media Impact : जिला कलक्टर ने कोविड अस्पतालों की व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किए प्रभारी

-जनता के लिए जारी किए प्रभारी अधिकारियों के नंबर, फिर भी मदद न मिले तो सीधे मुख्यमंत्री को 181 पर बताएं
कोटा. कोरोना कहर के बीच यदि आपको सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत आए तो आप सीधे प्रभारी अधिकारियों को फोन कर सकते हैं। साथ ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। संबंधित अधिकारी तुरंत समस्याओं का समाधान करेंगे। दरअसल, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने इससे पहले चिन्हित कोविड हॉस्पिटलों में चिकित्सा सुविधाओं के लिए कंट्रोल रूम बनाए थे। जहां फोन करने पर लोगों की शिकातयों का निस्तारण नहीं हो पा रहा था। ऐसे में जिलेवासियों की तकलीफों को देखते हुए जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं। अब, कोविड मरीजों को इलाज के दौरान रेमडेसिवीर इंजेक्शन या ऑक्सीजन सहित कोई भी समस्या होने पर संबंधित अस्पतालों के प्रभारी अधिकारियों को फोन किया जा सकता है। ये अधिकारी आपकी हरसंभव मदद को तैयार रहेंगे।
Read More : राजस्थान में कोरोना का कोहराम, 25 जिलों में 121 लोगों की मौत
ये हैं प्रभारी अधिकारियों के मोबाइल नंबर
कोटा जिले के चिन्हित राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग के लिए जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने 30 नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। कलक्टर राठौड़ ने बताया कि जनता इलाज के दौरान आने वाली परेशानियों से नियुक्त किए गए अधिकारियों को रूबरू करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एमबीएस अस्पताल में नोडल अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त आबकारी सुनिता डागा मोबाइल नंबर 946093396 व सहायक नोडल अधिकारी एमबीएस अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना मो. 9352625225, रेलवे अस्पताल में नोडल अधिकारी सहायक कलक्टर बालकृष्ण तिवारी मोबा.9414367650 व सहायक नोडल अधिकारी मेडिसीन आचार्य डॉ. निर्मल शर्मा मो.9414127445, सुधा अस्पताल तलवंडी में नोडल अधिकारी जिला परिषद अति. सीईओ प्रतिभा देवठिया मो. 9950382495 व सहायक नोडल अधिकारी आचार्य मेडिसीन विभाग डॉ. सीपी मीणा मो. 9414238506, सुधा अस्पताल जगपुरा में नोडल अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी बिरधीचन्द्र गंगवार मो. 8104209927 एवं सहायक नोडल अधिकारी उप मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम मीणा मो. 9330390428 को नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि कोटा हार्ट अस्पताल में नोडल अधिकारी विशेषाधिकारी (भूमि) नगर विकास न्यास मोहनलाल प्रतिहार मो. 9414154993 व सहायक नोडल अधिकारी सह-आचार्य टीबी एंड चेस्ट विभाग डॉ. विनोद जांगिड़, भारत विकास परिषद शक्ति नगर में नोडल अधिकारी उपायुक्त नगर निगम अशोक कुमार त्यागी मो.9636588693 व सहायक नोडल अधिकारी आचार्य टी.बी. चेस्ट विभाग डॉ. राजेन्द्र ताखर मो. 9784006021 को नियुक्त किया है।
Read More : सांसों पर सियासत : गहलोत पर बरसे केंद्रीय मंत्री, बोले-हमने 80 नहीं 256 टन दी है ऑक्सीजन
इसी तरह मैत्री अस्पताल में नोडल अधिकारी कुल सचिव वीएमओयू शम्भूदयाल मीणा मो. 9782080313 व सहायक नोडल अधिकारी प्रो. एमएनसीएच डॉ. मीनाक्षी शारदा मो. 9414188400, जायसवाल अस्पताल में नोडल अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम उत्तर राजपाल सिंह मो. 9649383003 व सहायक नोडल अधिकारी डॉ. एसएस सूरी मो. 9414177398, मेवाड़ चिकित्सालय विज्ञान नगर में नोडल अधिकारी उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग दीप्ति रामचन्द्र मीणा मो. 9414089039 व सहायक नोडल अधिकारी चिकित्सा अधिकारी माइक्रो बायोलॉजी डॉ. हरिनन्दन मीणा मो. 8290975686 को नियुक्त किया है।
Read More : कोटा जीआरपी ने दबोचा मोबाइल चोर, 20 लाख के 43 मोबाइल बरामद
कलक्टर राठौड़ ने बताया कि राधाकृष्णा अस्पताल तलवंडी में नोडल अधिकारी जिला रसद अधिकारी गोवर्धनलाल मीणा मो. 9982640565 व सहायक नोडल अधिकारी चिकित्याधिकारी पीएचसी बंसी डॉ. रणजीत बैरवा मो. 7877770266 को नियुक्त किया है। इसी तरह रामाकृष्णा चिकित्सालय तलवंडी में नोडल अधिकारी भू-प्रबंध अधिकारी महेन्द्र लोढा मो. 9414412120 व सहायक नोडल अधिकारी चिकित्याधिकारी एनएमसीएच डॉ. संजय वर्मा मो. 8949005390, ऑपेरा अस्पताल में नोडल अधिकारी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास कृष्णा शुक्ला मो. 9252418235 व सहायक नोडल अधिकारी डॉ. मजीद मो. 9667136968, संजीवनी अस्पताल बोरखेड़ा में नोडल अधिकारी उपसचिव यूआईटी मोहम्मद ताहिर मो. 9414551638 व सहायक नोडल अधिकारी डॉ. हरिनन्दन मीणा मो. 8290975686 को नियुक्त किया है।
Read More : 27 अप्रैल: दिन जब दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज की स्थापना हुई
उन्होंने बताया कि एस.एन.पारीक चिकित्सालय में नोडल अधिकारी कुलसचिव कृषि विश्वविद्यालय ममता तिवारी मो. 9413975496 व सहायक नोडल अधिकारी शुभम थदानी मो. 9571086800 तथा न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नोडल अधिकारी उपसचिव यूआईटी चंदन दुबे मो. 9414779764 व सहायक नोडल अधिकारी न्यू मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रद्युमन गोयल मो. 9414575415 को कॉविड-19 अस्पतालों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था के लिए नियुक्त किया है।
ये करनी होगी व्यवस्था
जिला कलक्टर ने बताया कि नोडल अधिकारी 60 या 60 से अधिक बेड क्षमता वाले निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेड (सामान्य, ऑक्सीजन सपोर्टेड, आई.सी.यू. व वेन्टीलेटर युक्त) में से श्रेणीवार 25 प्रतिशत बैड्स कॉविड़-19 मरीजों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निजी अस्पताल में आने वाले कोविड संक्रमित मरीजों को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 एवं जिला प्रशासन द्वारा रैफर किए गए मरीजों को हैल्पडेस्क के माध्यम से बैड्स उपलब्ध होने पर बैड उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति की समीक्षा करते हुए किसी भी तरह की समस्या होने पर संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्या का निराकरण करेंगे तथा इसकी सूचना दिन में दो बार कोरोना नियंत्रण कक्ष में देंगे। चिकित्सालय में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों का उपचार राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत निर्धारित दरों पर किया जाएगा।
Read More : उत्तर प्रदेश: जानलेवा हुआ पंचायत चुनाव, इलेक्शन ड्यूटी कर रहे 135 शिक्षकों की मौत
अगर कहीं सुनवाई न हो तो 181 पर करें फोन
जयपुर. प्रदेश में कोरोना से जुड़ी किसी भी जानकारी, समस्या या शिकायत के लिए संचालित 181 हेल्पलाइन को अब पहले से भी ज्यादा प्रभावी बनाया गया है। चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जनता से अपील की है कि कोरोना से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या जैसे जांच, होम क्वारंटाइन, दवाओं की सप्लाई, डायग्नोस्टिक फैसिलिटी, हॉस्पिटल, बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन जैसी किसी भी समस्या के लिए वे सीधे 181 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। महाजन ने कहा कि कहीं भी सुनवाई नहीं हो तो तुरंत 181 पर फोन करें और अपनी समस्या बताएं। कंट्रोल रूम, विशेषज्ञ डॉक्टर के पैनल से चर्चा कर त्वरित गति से आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज सरकार आपके साथ है 24 घंटे आपके साथ खड़ी है। आप 181 नंबर पर कॉल कर तुरंत राहत पा सकते हैं। महाजन ने बताया कि 181 हेल्पलाइन पर आने वाले प्रत्येक कॉल का रिकॉर्ड रखा जाएगा। कॉल से जुड़ी जानकारी संबंधित अधिकारी से लेकर तय समय सीमा में कॉल करने वाले व्यक्ति तक सूचना दी जाएगी।
Read More : कोरोना : सीएमएचओ ने मंत्री और कलक्टर की जान डाली खतरे में, पॉजिटिव होने के बाद भी पहुंचे बैठक में
Tis media impact
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों की सहायता के लिए शुरू किए कंट्रोल रूम की वास्तविकता जानने के लिए टिस मीडिया ने सोमवार को लाइव कवरेज किया था। जिसके तहत टिस रिपोर्टर ने कंट्रोल रूम पर फोन कर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत से अवगत कराया था। मरीज की हालत बेहद नाजुक थी। निजी अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए थे। मरीज की जान बचाने के लिए तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। लेकिन, कंट्रोल रूम कोई सहायता नहीं मिली। मरीज के परिजन अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाते रहे लेकिन कहीं इंतजाम नहीं हुआ। मामले की जानकारी जब एक समाजसेवी को लगी तो उन्होंने ऑक्सीजन का इंतजाम कर मरीज की जान बचाई।