ड्राइवर व पुलिस के जवान डाक मतपत्र से करेंगे मतदान
कोटा. जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने नगर निगम चुनाव के लिए डाक मतपत्र से मतदान के लिए सुविधा केन्द्रों की स्थापना की है।
कॉमर्स कॉलेज में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र 28 अक्टूबर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रहेगा। उम्मेदसिंह स्टेडियम में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र 31 अक्टूबर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक के लिए स्थापित किया गया है। इन सुविधा केन्द्रों पर मतदान कार्मिक, पुलिस के जवान, होमगार्ड व निर्वाचन के लिए लगाए वाहनों के ड्राइवर आदि डाक डाक मतपत्र से मतदान करेंगे।
चुनाव में खर्च के निर्देश
नगरीय निकाय चुनाव में खर्च का समुचित पर्यवेक्षण करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी के विभिन्न मदों पर किए जाने वाले खर्च कर आंकलन के लिए दलों का गठन किया गया है। यह दल अभ्यर्थियों की ओर से स्थापित कार्यालय खर्च, यानों या ध्वनि विस्तारकों, कट आउटों, होर्डिंगों, पोस्टरों, बैनरों के प्रदर्शन व वितरण का अभ्यर्थीवार खर्च का आंकलन कर प्रतिदिन रिपोर्ट भेजेंगे। जिला स्तर पर इन आंकलन का अभ्यर्थीवार लेखा संधारित व संकलित किया जाएगा। अभ्यर्थी की ओर से चुनाव के बाद पेश किए गए खर्च की तुलना जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर संधारित व संकलित हिसाब से की जाएगी। यदि इस हिसाब में अन्तर पाया जाएगा तो आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी से नोटिस देकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। यदि स्पष्टीकरण अपर्याप्त है या संतोषजनक नहीं है तो अभ्यर्थी के विरुद्ध आयोग की संदर्भित अधिसूचना के अनुसार कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।