कोटावासियों, अभी फ्री में लगवा लो टीके, नहीं तो 7 दिन बाद चुकाने होंगे पैसे
कोटा. कोरोना संक्रमण शहर में कहर बरपा रहा है। कोरोना की नकेल कसने को शासन-प्रशासन एडी-चोटी का जोर लगाए हुए है। लोगों को जागरूक कर रहे हैं तो लापरवाहों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। राज्य सरकार ने लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया हुआ है। जिला प्रशासन लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रहा है। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि 30 अप्रेल तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग चिन्हित टीकाकरण केन्द्रों पर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं। 7 दिन बाद फिर ये मौका आपको नहीं मिलेगा। क्योंकि 1 मई से सरकार द्वारा निर्धारित राशि जमा कराने पर ही टीका लगाया जाएगा। ऐसे में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग निर्धारित तिथि तक निशुल्क टीका लगवाकर कोरोना रोकने में मददगार बने।
Read More : राजस्थान में 1 लाख के पार हुए एक्टिव केस : 24 घंटे में 59 लोगों की मौत, 14468 नए पॉजिटिव
शासन सचिव ने किया कोविड अस्पतालों का निरीक्षण
प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव राजेश यादव ने गुरुवार को कोविड संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए चिन्हित किए अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां इलाज के लिए किए गए प्रबंध की जानकारी ली। अधिकारियों को उपलब्ध संशाधनों का अधिक उपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, प्रचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More : अब सांसों की कालाबाजारी : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े ऑक्सीजन के सौदागर, 35 सिलेंडर जब्त
इन अस्पतालों के भी देखे हालात
जिला प्रभारी सचिव ने रेल्वे अस्पताल का अवलोकन किया। यहां संक्रमित रोगियों के लिए बनाए गए वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई व दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां कोविड वार्ड में बेडों पर रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। ऑक्सीजन सप्लाई के लिए बनाया गया सिस्टम देखा। उन्होंने अधिकारियों को नियमित सप्लाई व्यवस्था बनाए रखने व निगरानी तंत्र मजबूत करने को कहा। बाद में कोटा विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट अकादमिक भवन-द्वितीय में बनाए गए कोविड केयर सेंटर के हालात देखे। यहां व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।
Read More : कोटा में हाहाकार : अस्पताल से लेकर शमशान तक फुल, सड़कों पर लापरवाहों की भीड़
अकादमिक भवन बनाया कोविड केयर सेंटर
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने आदेश जारी कर कोटा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित आर्यभट्ट अकादमिक भवन द्वितीय को कोविड केयर सेन्टर के लिए अधिगृहित किया है। उन्होंने कहा कि इस भवन में रोगियों की संख्या बढऩे पर इलाज की समूचित व्यवस्था की जा सकेगी। यहां पर 500 बैडों की व्यवस्था की जा जाएगी।
शहर पुलिस ने 569 लापरवाहों से वसूला 69900 का जुर्माना
कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले लापरवाहों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है। गुरुवार को शहर पुलिस ने 569 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 69,900 रुपए का जुर्माना वसूला है। वहीं, 16 वाहनों को एमवी एक्ट में जब्त किया है। जबकि, 76 वाहन मालिकों का एमवी एक्ट के तहत चालान काटा है। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 523 व्यक्तियों से 52 हजार 300 रुपए, बिना मास्क के घूमते 28 जनों से 14 हजार तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 18 लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3600 रुपए का जुर्माना वसूला है।
Read More : भारत: कोरोना ने तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में नए मामले 3.14 लाख के पार
कनवास में 3 दुकानें सीज
कनवास में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर उपखण्ड प्रशासन ने तीन दुकानों को सीज किया है। कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा तथा थानाधिकारी विष्णु सिंह ने माहेश्वरी चूडा सेन्टर, किरन किराना स्टोर, चूडा गारमेंट्स को सीज किया है।