Kota : Ambulance मांगे ज्यादा किराया तो इन नंबरों पर करें शिकायत

कोटा. कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एम्बूलेंसों की दरें निर्धारित कर दी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुसुम राठौड़ ने बताया कि शुरुआती10 किमी तक आने-जाने के लिए 500 रुपए निर्धारित किया है। इसके बाद प्रति किमी के हिसाब से किराया वाहन के मॉडल के अनुसार लिया जाएगा। जिसमें मारुति वैन, मार्शल, मैक्स के लिए 12.50 रुपए प्रति किमी, टवेरा, इनोवा, बोलेरो, कू्रजर, रायनो के लिए 14.50 रुपए प्रति किमी व अन्य बड़े एम्बूलेंस एवं शव वाहन के लिए 17.50 रुपए प्रति किमी किराया लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एसी वाहन होने पर 1 रुपए प्रति किमी अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकेगा।

Read More : मौत बनकर टूट रहा कोरोना, फिर भी सुधरने को तैयार नहीं लापरवाह, पुलिस ने ठोका 78800 का जुर्माना

इन शर्तों का पालन करना होगा
-कोविड के मरीज एवं शव वाहन को लाने व ले जाने के लिए एम्बूलेंस चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपीई किट एवं सेनेटाइजेशन का व्यय प्रति चक्कर 350 रुपए अतिरिक्त वसूल किया जा सकेगा।
-एम्बूलेंस तथा शव वाहनों का किराया दोनों तरफ का देय होगा क्योंकि ये वाहन वापसी यात्रा में उपयोग में नहीं लिए जा सकते हैं।
-इन प्रस्तावित दरों की गणना 91 रुपए प्रति लीटर डीजल की दर मानकर की गई है । ये दरें डीजल की दर 91 रुपए लीटर होने तक देय रहेगी।
-91 रुपए के पश्चात होने वाली प्रति लीटर डीजल की वृद्धि दर में 20 पैसे प्रति रुपया की दर से उपरोक्त किराये में वृद्धि की जा सकेगी।
-किसी भी वाहन का रात्रि का अतिरिक्त किराया देय नहीं होगा।
-एम्बूलेंस व शव वाहन उपयोगकर्ता से धुलाई करने का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा।
-एम्बूलेंस में आवश्यक चिकित्सकीय यंत्र, उपकरणों एवं सुविधाओं के सम्बन्ध में चिकित्सालय प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय की अनुपालना करना एम्बूलेंस वाहन स्वामियों के लिए बाध्यकारी होगा।
-एम्बूलेंस संचालक आपात स्थिति में आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन को वाहन को उपलब्ध कराने के लिए पाबन्द रहेंगे एवं रोगी/शव को वाहन उपलब्ध होने पर उपलब्ध कराने से मना नहीं करेंगे।
-निर्धारित किराए से अधिक किराया लेने वाले वाहन संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More : शादी में दावत उड़ा रहे थे 250 मेहमान, प्रशासन ने ठोका 25 हजार का जुर्माना

इन नंबरों पर करें शिकायत
कोटा जिले में एम्बूलेंस/शव वाहन संचालक/चालक द्वारा निर्धारित किए गए किराए से अधिक किराया वसूली की शिकायत दुर्गाशंकर मीना जिला परिवहन अधिकारी कोटा मो.नम्बर 8875502620, रजनीश विद्यार्थी कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी प्रवर्तन कोटा. मो.नम्बर 9414259253 एवं प्रादेशिक परिवहन कार्यालय कोटा के दूरभाष संख्या 0744-2363316 पर की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!