राजस्थान में हाहाकार : 24 घंटे में 158 लोगों की मौत, 17269 मिले पॉजिटिव
कोटा में 701 पॉजिटिव और 8 लोगों का टूटा दम
जयपुर. राजस्थान में कोरोना कहर बनकर परिवारों पर टूट रहा है। प्रतिदिन मौत का आंकड़ा खौफनाक होता जा रहा है। जिस रफ्तार से संक्रमण दर बढ़ रही है उतनी ही तेजी से मौत भी बेलगाम होती जा रही है। प्रदेश में गुरुवार को 24 घंटे में ही 158 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, गत दिनों से संक्रमितों की संख्या 16 हजार पर स्थिर थी, लेकिन आज यह आंकड़ा 17269 पर पहुंच गया है। जबकि, रिकवर 10964 ही हुई है। एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में 169519 एक्टिव केस हैं।
Read More : भारी पड़ी शादी में मनमानी, अफसर काट गए 30 हजार का चालान
किस जिले में कितने मिले पॉजिटिव
राजस्थान में सर्वाधिक केस 3602 जयपुर में मिले हैं, वहीं, जोधपुर 2036 नए पॉजिटिव केसों के साथ दूसरे नंबर है। इसी तरह उदयपुर में 1105, अलवर 1101, सीकर 849, बीकानेर 801, पाली 702, कोटा 701, अजमेर 523, भीलवाड़ा 518, सिरोही 403, चित्तौडगढ़़ 402, झालावाड़ 367, बारां 357, राजसमंद 351, हनुमानगढ़ 330, जैसलमेर 301, बांसवाड़ा 245, बाड़मेर 237, प्रतापगढ़ 236, दौसा 233, श्रीगंगानगर 210, धौलपुर 201, डूंगरपुर 201, जालौर 201, झुंझनुं 199, नागौर 179, टोंक 178, बूंदी 150, भरतपुर 117, चूरू 103, करौली 101, सवाईमाधोपुर से 29 नए मरीज मिले हैं।
Read More : एक्शन में कोटा पुलिस : जमकर फटकारी लाठियां, काटे चालान, सीज किए वाहन
इन 26 जिलों में मौत का तांडव
जयपुर में कोरोना से 32 तथा जोधपुर में 30 मरीजों की मौत हो गई है। इसी तरह उदयपुर में 12, सीकर में 10, बाड़मेर 10, कोटा 8, बीकानेर 7, डूंगरपुर 7, भीलवाड़ा 6, अलवर 5, अजमेर 4, सिरोही 4, टोंक 3, झालावाड़ 3, झुंझुनूं 2, नागौर 2, पाली 2, भरतपुर 2, राजसमंद 2, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, चित्तौडगढ़़, चूरू, करौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
Read More : कांग्रेस नेता की कार जब्त : मेरी है सरकार, फर्जी नम्बरों से चलाउंगा कार
सरकार का आदेश-गंभीर मरीजों का ही अस्पताल में होगा इलाज
लगातार बढ़ती पॉजिटिव मरीजों की संख्या के चलते अस्पतालों में जगह तक नहीं बची है। सरकारी हो या प्राइवेट सभी अस्पतालों में न तो बेड है और न ही ऑक्सीजन व जरूरी दवाइयां। महामारी से निपटने के सरकार के सभी प्रयास दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग ने गंभीर मरीजों को ही अस्पतालों में भर्ती करने का आदेश जारी कर दिया है। सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को घर पर ही इलाज लेना होगा।