कोरोना पर डबल अटैक : पुलिस की मदद को सड़कों पर उतरेंगे 10 हजार होमगार्ड
जयपुर. राजस्थान में कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने में पुलिस की मदद के लिए 10 हजार होमगार्ड जवान सड़कों पर उतरेंगे। गृह विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार होमगार्ड लगाने की स्वीकृति दे दी है। इससे पहले सरकार ने 3 हजार होमगार्ड की स्वीकृति दी थी।
Read More : एक्शन में कोटा पुलिस : जमकर फटकारी लाठियां, काटे चालान, सीज किए वाहन
अब तक देखने में आ रहा है कि जिलों में चोरी-छिपे लोग दुकान खोल रहे हैं वहीं, बिना वजह सड़कों पर घूम कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके चलते संक्रमण बेलगाम हो गया। ऐसे में बिना वजह लोगों की आवाजाही रोकने के लिए 10 हजार होमगाड्र्स शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए गृह विभाग ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये सभी होमगार्ड सीएम अशोक गहलोत द्वारा जारी की नई गाइडलाइन की पुलिस के साथ मिलकर पालना करवाएंगे।
Read More : कांग्रेस नेता की कार जब्त : मेरी है सरकार, फर्जी नम्बरों से चलाउंगा कार
पुलिस का करेंगे सहयोग
10 हजार होमगार्ड पुलिस जवानों के साथ कंधे-कंधे मिलाकर सरकार की गाइड लाइन का सख्ती से पालना करवाएंगे। साथ ही सामाजिक दूरी के मानकों की पालना, मास्क पहनने, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने और संयुक्त पुलिस दल बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। इससे पहले दो बार गृह विभाग ने शहरी और ग्रामीण होमगार्ड लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी।
Read More : राजस्थान में हाहाकार : 24 घंटे में 158 लोगों की मौत, 17269 मिले पॉजिटिव