ब्लांइड मर्डर का खुलासा : शराब पिलाकर गला घोंटा, फिर 10 किलो के पत्थर से सिर कुचला
कोटा. कोटा जिले के खेड़ारुद्धा गांव के पास 11 दिन पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 18 अप्रेल को रावतभाटा के दावद खुर्द निवासी जगदीश भील (35) ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता प्रभुलाल 17 अप्रेल को दिन में चेचट थाना क्षेत्र के खेड़ारुद्धा गांव की ओर गए थे, जो रात तक नहीं लौटे। अगले दिन सूचना मिली कि खेड़ारूद्धा स्थित अलोद मार्ग पर एक व्यक्ति की खून से सनी लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचा तो पिता का शव झाडिय़ों में पड़ी थी। सिर से खून बह रहा था।
Read More : पोपाबाई का रावला : राजस्थान के लोग मर रहे और चिकित्सा मंत्री पंजाब को बांट रहे रेमडेसिवीर
पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसपी पारस जैन के सुपरविजन में थाना प्रभारी देशराज के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने पड़ताल के बाद हत्या में शामिल दावद खुर्द निवासी रामविलास भील (26) व मंडाना थाना क्षेत्र के किशनपुरा निवासी दुर्गालाल भील (30) हाल निवास दावद खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
Read More : राजस्थान में तबाही की साजिश नाकाम, पुलिस ने पकड़ी हथियारों की खेप
पहले गला घोंटा फिर पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात से पहले मृतक के साथ शराब पार्टी की गई थी। शराब पार्टी में शामिल व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक प्रभुलाल को बार शराब पिलाने के बाद भी लगातार पीछा नहीं छोडऩे की बात पर कहासुनी हुई थी। इस दौरान विवाद हो गया और आरोपियों ने प्रभुलाल के गले में पड़ी साफी से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद करीब दस किलो वजनी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।